जगदलपुर: शहर में स्थापित कई एटीएम मशीनों से पैसे गायब होने का मामला सामने आया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अलग-अलग एटीएम मशीनों से पिछले 3 महीनों के दौरान किसी ने करीब 1 करोड़ की रकम निकाली गई है. जिसकी खबर बैक प्रबंधन को नहीं थी. मामले की जानकारी लगते ही प्रबंधन में हड़कंप मच गया है. दरअसल एटीएम से निकाली गई रकम की एंट्री मशीन में भी नहीं दिख रही है. बैंक अफसरों ने जब एटीएम के हिसाब का मिलान किया तो गड़बड़ी सामने आई है.
जानकारी के अनुसार बैंक के एटीएम मशीनों से यह पैसे तीन महीने में थोड़े-थोड़े कर निकाले गए हैं. जब रकम एक करोड़ रुपए से ऊपर पहुंच गई और बैंक के अफसरों का हिसाब बिगड़ा तो फिर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सभी एटीएम मशीनों की चेकिंग की गई और मशीनों डाली गई और निकाली गई रकम का हिसाब लगाया गया. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.
पढ़ें:VIDEO: सरगुजा में दिखा धान तिहार का अलग नजारा, ढोल-नगाड़े के साथ धान खरीदी केंद्र पहुंचे जिलाध्यक्ष