जगदलपुर: बस्तर जिले में बुधवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. बकावंड ब्लॉक के मूली क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक युवती आरटीपीसीआर रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. युवती की उम्र 20 साल है. बताया जा रहा है कि युवती बीते 16 जून को हैदराबाद से वापस लौटी थी और उसे मूली क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था.
बस्तर में कोरोना के कुल 6 मरीज जानकारी के मुताबिक युवती दिहाड़ी मजदूरी का काम करती है, जो बस्तर से तेलंगाना के हैदराबाद में मजदूरी के लिए गई हुई थी. फिलहाल आईएसडीपी की टीम ने युवती को क्वॉरेंटाइन सेंटर से जगदलपुर डिमरापाल अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया है.
जिले में फिलहाल सिर्फ 1 एक्टिव केस
नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में अब संक्रमित लोगों की संख्या 6 हो गई है. हालांकि इनमें से एक युवती की मौत हो गई है. वहीं 4 मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में फिलहाल एक्टिव मरीज की संख्या सिर्फ एक है.
अन्य लोगों का किया जा रहा कोरोना टेस्ट
युवती की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ विभाग की टीम मूली क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद अन्य लोगों की भी जांच कर रही है, लेकिन अभी तक मूली क्वॉरेंटाइन सेंटर से जो जांच रिपोर्ट आई है, उनमें से एक ही युवती में कोरोना के लक्षण मिले हैं. फिलहाल युवती को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डिमरापाल अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया है जहां उसका इलाज जारी है.
बस्तर संभाग में कुल 32 मरीज एक्टिव
बस्तर संभाग के 7 जिलों को मिलाकर एक्टिव मरीजों की संख्या 32 हो गई है. जिनका इलाज जगदलपुर डिमरापाल अस्पताल के कोविड वार्ड में चल रहा है.
मंगलवार को मिले थे 83 नए कोरोना मरीज
प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार को 83 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, वहीं मंगलवार को ही 40 संक्रमित ठीक होकर वापस घर लौटें हैं. छत्तीसगढ़ में अबतक 2300 से अधिक कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान हुई हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या अबतक 800 से पार चली गई है, जिनका इलाज रायपुर एम्स सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में जारी है.