जगदलपुर : बस्तर में जापानी बुखार से मौत के मामले में जांच समिति का गठन किया गया है. डीएमई ने इस मामले में जांच समिति गठित की है. टीम रायपुर से बस्तर जांच के लिए जाएगी. बस्तर में जापानी बुखार से मौत का दूसरा मामला सामने आया है. इससे पहले फरवरी में एक मासूम की मौत हुई थी.
बस्तर : जापानी बुखार से मौत की होगी जांच, DME ने गठित की समिति - japani bukhar in bastar
जापानी बुखार के लक्षण बस्तर में भी देखने को मिल रहे है. इस बार जापानी बुखार से एक मासूम की मौत हो गई है.
जापानी बुखार से बस्तर में एक और मौत
बस्तर में एक बार फिर जापानी बुखार के लक्षण देखने को मिले हैं. दुख की बात ये है कि इस बार जापानी बुखार से एक मासूम की मौत हो गई है. मासूम भवने नाग को 2 दिन पहले तेज बुखार आने की वजह से मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में भर्ती कराया गया था.
- भुवन नागे की जब जांच की गई, तो पता चला कि वो जापानी बुखार से पीड़ित है. गुरुवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
- इधर जापानी बुखार से हुए बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिले में हाई अलर्ट जारी करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
- वहीं जिले के मुख्य स्वास्थ अधिकारी ने चमकी बुखार और जापानी बुखार के लक्षण को एक बताया है जिसके बाद से जिले में दहशत का माहौल है.
- इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि चमकी बुखार और जापानी बुखार के लक्षण एक हैं. हालांकि इसे वायरस की भाषा में जापानी बुखार कहा जाता है लेकिन दोनों ही बीमारी एक हैं. फिलहाल अभी बस्तर में बिहार के हालात जैसे नहीं हैं और यहां स्थिति सामान्य बनी हुई है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST