जगदलपुर: बस्तर के अंजुमन इस्लामिया कमेटी के पदाधिकारियों पर वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को लेकर साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा की राशि का घोटाला करने का आरोप है. वक्फ बोर्ड ने अंजुमन इस्लामिया कमेटी के पदाधिकारियों पर आर्थिक अनियमितता का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है.
दरअसल, जगदलपुर के अंजुमन इस्लामिया कमेटी में वक्फबोर्ड के संपत्ति से जुड़ी आर्थिक अनियमितता की शिकायतें मिली थी. जिसे संज्ञान में लेते हुए छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सलाम रिजवी ने एक कमेटी का गठन कर जांच के आदेश दिए थे. जिसके बाद पर्यवेक्षक दल की ओर जांच करने के बाद अंजुमन इस्लामिया कमेटी के पांच सदस्यों अनियमित रूप से करोड़ों रुपए की राशि गबन करने का मामला सामने आया. जिसके बाद अब इस मामले मे वैधानिक रूप से कार्रवाई की जा रही है.
आरोपियों को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार