छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेंगलुरु की एक संस्था ने बस्तर जिला प्रशासन को दिए 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन

बस्तर में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए बेंगलुरु स्थित एक संस्था ने बस्तर जिला प्रशासन को 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई है.

oxygen concentrator machines to bastar
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन

By

Published : May 6, 2021, 6:35 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:कोरोना वायरस ने पूरे देश मे हाहाकार मचा रखा है. बस्तर जिलर में भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसे देखते हुए बेंगलुरू स्थित स्वस्थ डिजिटल हेल्थ फाउंडेशन ने बस्तर जिला प्रशासन को 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपकरण उपलब्ध कराया है.

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन

कलेक्टर रजत बंसल ने इसके लिए संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया है. 10-10 उपकरणों को महारानी अस्पताल के साथ ही धरमपुरा, बकावंड और बेसोली स्थित कोविड केयर सेंटर को उपलब्ध कराए जाएंगे. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जीवनदायिनी ऑक्सीजन की आपूर्ति में यह उपकरण उन मरीजों के लिए फायदेमंद होगी, जिनका ऑक्सीजन सैचुरेशन 94 से कम और 90 तक है. इसके अलावा कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए अति आवश्यक जीवन रक्षक उपकरण जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

आंध्र प्रदेश के नए कोरोना स्ट्रेन से हड़कंप, बस्तर कलेक्टर ने ली टास्क फोर्स की बैठक

आंध्र प्रदेश में मिले नए कोरोना स्ट्रेन से हड़कंप

इधर, आंध्र प्रदेश में मिले नए कोरोना स्ट्रेन ने हड़कंप मचा रखा है. बस्तर में इस कोरोना स्ट्रेन को पहुंचने से रोकने के लिए कलेक्टर रजत बंसल ने टास्क फोर्स की बैठक ली. उन्होंने कड़ी निगरानी के निर्देश दिए. बैठक में कलेक्टर ने कहा कि बस्तर पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कोरोना जांच सुनिश्चित की जाए. चाहे वह किसी भी साधन से पहुंचा हो. उन्होंने एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन के साथ ही बस्तर जिले की सीमाओं पर बनाए गए जांच चौकियों में सभी यात्रियों की कोरोना जांच के निर्देश दिए.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details