छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में नक्सल समस्या से निपटना पहली प्राथमिकता- SP जितेंद्र सिंह मीणा

2007 बैच के आईपीएस जितेंद्र सिंह मीणा को बस्तर जिले का नया एसपी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि नशीली दवाइयों और अवैध शराब के कारोबार पर उनका विशेष फोकस रहेगा. इसके साथ ही नए एसपी ने बस्तर के लिए नक्सल समस्या को बड़ी चुनौती बताया है.

Bastar SP Jitendra Singh Meena
एसपी जितेंद्र सिंह मीणा

By

Published : Jul 6, 2021, 10:29 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर: जगदलपुर में आज नए एसपी के रूप में जितेंद्र सिंह मीणा ने पदभार ग्रहण किया. 2007 बैच के आईपीएस जितेंद्र सिंह मीणा इससे पहले बस्तर में एसडीओपी के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं. पदभार संभालने के बाद बस्तर एसपी ने स्थानीय पत्रकारों से मुलाकात की और बताया कि बस्तर में नक्सल समस्या के निराकरण के साथ ही जिले में बेहतर पुलिसिंग और खासकर गांजा तस्करी के मामलों पर अंकुश लगाना, उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, बस्तर में चल रहे अवैध शराब के कारोबार और नशीली दवाइयों के सौदागरों के धरपकड़ पर उनका फोकस रहेगा.

एसपी जितेंद्र सिंह मीणा

नक्सल नीति में कोई बदलाव नहीं-मीणा

जितेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि वह 2009 में भानपुरी में एसडीओपी के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं और बस्तर को काफी करीब से भी जानते हैं. उन्होंने कहा कि, नक्सल समस्या से निपटने के लिए जिस तरह से बस्तर पुलिस जिस रणनीति से काम कर रही थी. उसी रणनीति से काम किया जाएगा.

मुंगेली : नए एसपी की पदस्थापना के बाद एक्शन में पुलिस, ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू

'पुलिस नेटवर्क और होगा मजबूत'

एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि बस्तर के रास्ते गांजा तस्करी की भी सूचना उन्हें काफी मिलती रही है. ऐसे में उन्होंने कहा कि गांजे की तस्करी पर अंकुश लगाना, उनकी पहली प्राथमिकता होगी और इसके लिए हाई-वे में सभी थानों को अलर्ट करने के साथ ही गांजा तस्करी की चेन (Chain) को तोड़ने के लिए पुलिस के नेटवर्क को और मजबूत किया जाएगा और तस्करों के धरपकड़ में विशेष ध्यान दिया जाएगा.

महिला उत्पीड़न के मामलों का होगा निराकरण

नए एसपी ने कहा कि वे पहले भी जहां एसपी रह चुके हैं, वहां नशीली दवाइयों और अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा लगाने में उनका फोकस रहा है. ऐसे में बस्तर जिले में भी इस तरह की शिकायत मिलने पर नशे के कारोबार से जुड़े लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही इस कारोबार को पूरी तरह से जिले में बंद कराया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details