जगदलपुर: बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में 1 नंवबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी जारी है. लगातार बस्तर के किसान धान खरीदी केंद्रों का रुख कर रहे हैं. साथ ही बस्तर के अलग अलग स्थानों में धान खरीदी को लेकर उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं. लेकिन कुछ उपार्जन केंद्रों में अव्यवस्था भी बनी हुई है. ऐसे ही अव्यवस्था बरतने वाले धान खरीदी केंद्रों के 2 प्रबंधक को बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने निलबिंत किया है.
बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम खरीदी केंद्रों का दौरा कर रहे हैं. मूली खरीदी केंद्र और सोनारपाल खरीदी केंद्र में काफी व्यवस्था देखने को मिली. किसानों से लिए गए धान को रखने के लिए बारदाने का प्रबंध नहीं किया गया था. जिससे खरीदी के बाद धान खुले में ही पड़ा हुआ था. मौसम में हो रहे लगातार बदलाव के कारण खुले में रखा धान भीगने की पूरी संभावना थी. जिसे देखकर कलेक्टर ने नाराजगी जताई और दोनों खरीदी केंद्रों के लैंप्स प्रबंधकों और खरीदी प्रभारी को निलंबित कर दिया.