छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Sukma: सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, भारी संख्या में हथियार बरामद - गोगुंडा और सिरसेट्टी के जंगल

सुकमा पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है. इस मुठभेड़ में तीन चार नक्सलियों के घायल होने की आशंका है. सर्च ऑपरेशन जारी है. मौके से हथियार, गोला बारूद, नक्सली सामग्री बरामद की गई है. Sukma naxali Encounter

Sukma naxali Encounter
नक्सली मुठभेड़

By

Published : May 12, 2023, 3:56 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

सुकमा: बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सर्चिंग से लौट रहे जवानों पर नक्सलियों ने घात लगाकर फायरिंग की. इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला. इस मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हुआ है. सुरक्षाबलों ने नक्सली का शव बरामद किया है. सुकमा पुलिस ने घटना की पुष्टि की है.

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि "सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के सिमेल और गोगुंडा की पहाड़ियों पर बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इस सूचना पर DRG, STF, CRPF और अन्य सुरक्षाबल की संयुक्त टीम को अलग अलग स्थानों से सिमेल रवाना किया गया था."

आसपास के इलाके और जंगल में सर्चिंग करने के बाद संयुक्त पार्टी वापस मुख्यालय लौट रही थी. इसी दौरान सिरसेटी व कोडेलपारा के जंगलों में घात लगाए नक्सलियों ने गुरुवार रात सुरक्षाबल के जवानों पर हमला बोल दिया. जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए. इसके बाद घटनास्थल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें जवानों ने एक नक्सली का शव बरामद किया.

"जवानों को खुद पर भारी होता देख घटनास्थल से सभी नक्सली भाग गए. सर्चिंग के दौरान एक नक्सली का शव और काफी मात्रा में हथियार मिला."- सुंदरराज पी, बस्तर आईजी

ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

एक नक्सली ढेर: मृत नक्सली की पहचान की जा रही है. पुलिस ने तीन चार नक्सलियों के घायल होने का दावा भी किया है. घटनास्थल से हथियार, भारी मात्रा में गोला बारूद और नक्सल सामग्री बरामद की गई है. फिलहाल घटना स्थल पर गहन सर्चिंग की जा रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details