सुकमा: बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सर्चिंग से लौट रहे जवानों पर नक्सलियों ने घात लगाकर फायरिंग की. इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला. इस मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हुआ है. सुरक्षाबलों ने नक्सली का शव बरामद किया है. सुकमा पुलिस ने घटना की पुष्टि की है.
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि "सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के सिमेल और गोगुंडा की पहाड़ियों पर बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इस सूचना पर DRG, STF, CRPF और अन्य सुरक्षाबल की संयुक्त टीम को अलग अलग स्थानों से सिमेल रवाना किया गया था."
आसपास के इलाके और जंगल में सर्चिंग करने के बाद संयुक्त पार्टी वापस मुख्यालय लौट रही थी. इसी दौरान सिरसेटी व कोडेलपारा के जंगलों में घात लगाए नक्सलियों ने गुरुवार रात सुरक्षाबल के जवानों पर हमला बोल दिया. जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए. इसके बाद घटनास्थल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें जवानों ने एक नक्सली का शव बरामद किया.