जगदलपुरः एक बड़े ऑपरेशन में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए ) ने 2013 में दरभा के झीरम घाटी में कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर हुए हमले में शामिल एक खूंखार नक्सली सुमित्रा पूनेम को गिरफ्तार किया है. एनआईए की टीम शनिवार सुमित्रा को दिल्ली स्थित एनआईए की कोर्ट में पेश करेगी.
बड़ी खबरः झीरम घाटी हमले में शामिल खूंखार नक्सली सुमित्रा पूनेम गिरफ्तार - जगदलपुर की बड़ी खबर
2013 में दरभा के झीरम घाटी में कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर हुए हमले में शामिल एक खूंखार नक्सली सुमित्रा पूनेम को गिरफ्तार किया है.
पूनेम उन प्रमुख आरोपियों में से एक है जिनके खिलाफ जांच एजेंसी द्वारा आरोप पत्र दायर किया गया है. वह उन 27 अन्य फरार आरोपियों में से एक है जो कांग्रेस नेताओं पर भीषण हमले में शामिल थे. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है.
बस्तर आईजी सुंदरराज पी से मिली जानकारी के मुताबिक सुमित्रा के खिलाफ चार्जशीट पहले ही दाखिल हो चुकी थी. मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के काफिले पर 25 मई 2013 को हमला किया गया था. इस हमले में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं समेत 30 लोग मारे गए थे. यह हमला देश के इतिहास के सबसे बड़े नक्सली हमलों में गिना जाता है. इस हमले में चार बड़े नेताओं की भी मौत हो गई थी.