छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: लोकतंत्र की ताकत से डरे नक्सली, पर्चे फेंक दे रहे ऐसी धमकी - नक्सलियों ने ग्रामीणों को पीटा

जिले के दरभा के छिंदगुर पंचायत के तीन गांव में नक्सलियों ने पर्चे फेंक 10 लोगों को जान से मारने की दी धमकी दी है. नक्सलियों ने वोट देने की वजह से कुछ ग्रामीणों की पिटाई भी की है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 16, 2019, 1:07 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: शांतिपूर्ण मतदान से बौखलाए नक्सलियों ने पर्चे फेंक एक बार फिर दहशत फैलाने की कोशिश की है. जिले के दरभा के छिंदगुर पंचायत के तीन गांव में नक्सलियों ने पर्चे फेंक 10 लोगों को जान से मारने की दी धमकी दी है. नक्सलियों ने वोट देने की वजह से कुछ ग्रामीणों की पिटाई भी की है.

नक्सलियों ने ग्रामीणों को पीटा
नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोलेंग कैंप से 7 किलोमीटर दूर नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने तीन गांव में पर्चे फेंक 10 लोगों को जान से मारने की दी धमकी दी है. वहीं ग्रामीणों के वोट देने से नाराज नक्सलियों ने कुछ ग्रामीणों की पिटाई भी की है. नक्सलियों की इस कायराना हरकत के बाद ग्रामीण दहशत में है.

मतदान से कलेक्टर ने किया था गांव का दौरा
बता दें कि मतदान से दो दिन पहले बस्तर एसपी और कलेक्टर ने इस गांव का दौरा किया था. इससे पहले भी नक्सलियों ने दहशत फैलाने के लिए कई घटनाओं को अंजाम दिया है. हाल ही में नक्सलियों ने भाजपा विधायक भिमा मंडावी की हत्या कर दी थी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details