जगदलपुर: राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जायसवाल शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर जगदलपुर पहुंचे. गांधीजी की 150वीं जयंती के मौके पर संघ की ओर से प्रदेशव्यापी दौरा किया जा रहा है, जिसके तहत यह रैली शनिवार को जगदलपुर पहुंची. संघ के अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता भी की.
दो दिवसीय दौरे पर जगदलपुर पहुंचे मजदूर कांग्रेस संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष - कांग्रेस संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जायसवाल
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर मजदूर कांग्रेस संघ प्रदेशव्यापी दौरा कर रहा है. इसके तहत राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जायसवाल आज जगदलपुर पहुंचे.
इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जायसवाल ने बताया कि प्रदेश में मजदूरों के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ यह रैली निकाली गई है, जिसके तहत संघ के कार्यकर्ता निजी कंपनियों में जाएंगे और वहां मजदूरों की परेशानी सुनकर उनके समाधान के लिए प्रदेश सरकार पर दबाव बनाएंगे.
अध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में मजदूरों का लगातार शोषण किया जा रहा है. उनकी न ही बीमा कार्ड बनाकर कंपनी देती है और न ही कोई हादसे होने के बाद उन्हें कोई मुआवजा राशि दी जाती है. ऐसे में इनके लिए इंटक कांग्रेस प्रदेशव्यापी दौरा कर संघ से मुलाकात कर उनकी समस्या जान रही है. बस्तर की सबसे बड़ी समस्या पलायन पर अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही वे इसके लिए प्रदेश के पदाधिकारियों से बात करेंगे.