छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुरः नगर निगम चला रहा स्वच्छ बस्तर बनाने की मुहिम - स्वच्छता रैंकिंग

नगर निगम पिछले कुछ सप्ताह से शहर में सफाई अभियान चला रही है. इस अभियान को भारी जन सहयोग मिल रहा है. लोगों से कचरा खुले में ना फेंकने की अपील की जा रही है. इस अभियान के तहत शनिवार को बस्तर के ऐतिहासिक तालाब गंगामुंडा में भी साफ-सफाई की गई.

स्वच्छ बस्तर, Clean Bastar
बस्तर में साफ सफाई शुरू

By

Published : Mar 21, 2021, 10:17 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुरः स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ते जगदलपुर शहर को रैंकिंग में पहले नंबर पर लाने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है. नगर निगम पिछले कुछ सप्ताह से शहर में सफाई अभियान चला रही है. इस अभियान को भारी जन सहयोग मिल रहा है. शहर के सामाजिक संगठन, वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ महिलाएं और युवा भी जगदलपुर शहर को स्वच्छ बनाने में जुटे हुए हैं. प्रतिदिन सुबह निगम अमला के साथ-साथ शहर के लगभग 200 से अधिक लोग सफाई अभियान में जुट रहे हैं. बकायदा लोगों को सफाई का संदेश भी दे रहे हैं. शहर के सभी 48 वार्डों के साथ-साथ ऐतिहासिक तालाब और मुख्य बाजारों में साफ सफाई की जा रही है. निगम के अधिकारियों के साथ-साथ शहर के लोग सुबह से ही सफाई अभियान में जुट रहे हैं.

नगर निगम चला रहा स्वच्छ बस्तर की मुहिम


रैंकिंग सुधारने की कोशिश
दरअसल पिछले 3 वर्षों से लगातार जगदलपुर स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ता जा रहा है. साल 2019 में 32 रैंकिंग और 2020 में 33वां रैक मिलने के बाद नगर निगम अपने पूरे अमले के साथ सफाई अभियान में जुटा हुआ है. वहीं इस सफाई अभियान को अब जन सहयोग भी मिल रहा है. पिछले कुछ सप्ताह से शुरू किए गए इस अभियान में लोग स्वस्फूर्त शहर की सफाई के लिए जुट रहे हैं. शहर के सामाजिक संगठनों के साथ साथ जनप्रतिनिधि, शहर के वरिष्ठ नागरिक, युवा और शासकीय कर्मचारी भी लगातार सफाई अभियान में जुट कर शहर की सफाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.

साफ सफाई के प्रति जागरूकता के लिए जारी हुआ स्वच्छता एंथम

निगम आयुक्त ने दी जानकारी

निगम आयुक्त ने बताया कि निगम पिछले 5 सप्ताह से हर सुबह सफाई अभियान चला जा रहा है. लोगों से कचरा खुले में ना फेंकने की अपील की जा रही है. निगम के इस अभियान में अब धीरे-धीरे हजारों की संख्या में लोग जुट रहे हैं. बड़ी संख्या में जन सहयोग मिल रहा है. उन्होंने बताया कि जनसहयोग के बदौलत नगर निगम शहर को स्वच्छ बनाने में कारगर साबित हो रहा है. शहर के वार्डों के साथ-साथ ऐतिहासिक तालाब और मंदिर परिसर में भी सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत शनिवार को बस्तर के ऐतिहासिक तालाब गंगामुंडा में भी सफाई की गई.

स्थानीय लोगों का मिल रहा सहयोग
वहीं निगम अमला का सहयोग कर रहे लोगों का कहना है कि बस्तर प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है. हर साल बड़ी संख्या में यहां पर्यटक घूमने आते हैं. ऐसे में जगदलपुर शहर भी पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र होता है. शहर को स्वच्छ बनाने में निगम अमला जुटा है. अब शहर के सामाजिक संगठन, आम नागरिक और युवा भी शहर को स्वच्छ बनाने के लिए बढ़-चढ़कर सफाई अभियान में हिस्सा बन रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details