जगदलपुर: शहर को ट्रैफिक जाम (traffic jam) की बड़ी समस्या से राहत दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है. इसके लिए जगदलपुर के इतवारी बाजार, संजय मार्केट में मल्टी स्टोरी पार्किंग (multi storey parking) व कमर्शियल कॉम्पलेक्स भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. करीब 9 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से तैयार किये जा रहे मल्टी स्टोरी पार्किंग बनने के बाद लोगों को अपने वाहन पार्किंग करने में आसानी होगी. साथ ही इस मार्केट में खरीदारी करने करने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी.
मल्टी स्टोरी पार्किंग से जगदपुरवासियों को जाम से मिलेगी राहत
दरसअल जगदलपुर शहर की आबादी लगभग डेढ़ लाख हो चुकी है. इसके साथ ही संभागीय मुख्यालय होने के कारण भी यहां ट्रैफिक में काफी दबाव बना रहता है. पूरे बस्तर संभाग (Bastar Division) का व्यावसायिक गतिविधियों का केन्द्र इस जगदलपुर शहर के संजय मार्केट (Sanjay Market of Jagdalpur City) में चलने वाले सब्जी व्यापार, अनाज, किराना, आलू प्याज के थोक व्यापार पर है. यही वजह है कि आए दिन ट्रैफिक जाम और यातायात पर पड़ने वाले आवागमन के दबाव को कम करने के लिए इस मल्टी स्टोरी पार्किंग स्थल का निर्माण काम इतवारी बाजार में शुरू हो चुका है. पार्किंग स्थल और ट्रैफिक जाम की स्थिति से निजात दिलाने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम जनता की मांग को देखते हुए जिला प्रशासन ने वाहनों की पार्किंग के लिए शहर के इतवारी बाजार में मल्टी स्टोरी पार्किंग (multi storey parking in itwari bazar) सह कमर्शियल कॉम्पलेक्स भवन निर्माण काम की स्वीकृति दी गई है.