छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत खुद पर दर्ज केस को सीएम बघेल ने दबाया' - Corruption Act case CM Baghel pressed

चित्रकोट उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में टकराव जारी है. इसी दौरान बुधवार को बीजेपी सांसद विजय बघेल ने सीएम भूपेश बघेल पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत दर्ज अपराध को दबाने का आरोप लगाया है.

सांसद विजय बघेल ने सीएम भूपेश पर लगाए आरोप

By

Published : Oct 16, 2019, 5:59 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुरः21 अक्टूबर को होने वाले चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार में जुटे राजनीतिक दलों के बीच एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला जारी है. पिछले दिनों बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर नक्सलियों के साथ सांठ-गांठ का आरोप लगाया था. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को जेल भेजने वाले बयान के बाद माहौल गरमाया हुआ है.

सांसद विजय बघेल ने सीएम भूपेश पर लगाए आरोप

बुधवार को दुर्ग से बीजेपीसांसद विजय बघेल ने सीएम भूपेश बघेल पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत दर्ज अपराध को दबाने का आरोप लगाया है.

आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत
बस्तर भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांसद विजय बघेल ने कहा कि 'मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद एक मामले में बेल पर हैं. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के दो मुख्यमंत्रियों को जेल भेजे जाने वाले बयान को बेतुका बताया है.

'पत्नी और मां के नाम खरीदी थी जमीन'
विजय बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'कुछ साल पहले मुख्यमंत्री ने विधायक रहते हुए अधिकारों का दुरुपयोग किया था और कमजोर आय वर्ग की भूमि को अपनी पत्नी और माता के नाम पर खरीद ली थी. इसके बाद उन्होंने 'नियम विरुद्ध आवंटन कराने पर आर्थिक अपराध शाखा रायपुर में शिकायत की थी'.

न्यायलय की शरण लेंगे
उन्होंने बताया कि 'इस मामले में जांच के बाद सीएम बघेल समेत अन्य लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत साल 2017 में अपराध दर्ज किया गया. लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही जांच अधिकारी लॉरेंस खेस ने उन्हें क्लीन चिट दे दिया'.

'पुख्ता सबूत के साथ कोर्ट की शरण में जाएंगे'
उन्होंने कहा कि 'वे इस कार्रवाई का विरोध करेंगे. साथ ही पुख्ता सबूतों के साथ सीएम बघेल के खिलाफ अदालत की शरण में जाएंगे'.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details