जगदलपुर: बस्तर जिले में चल रहे दूसरे चरण के मतदान में ग्रामीण बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. बड़ी संख्या में ग्रामीण मतदाता अपने मत का प्रयोग करने मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं. बस्तर के सांसद दीपक बैज ने भी लोहंडीगुड़ा ब्लॉक में स्थित अपने गृह ग्राम गढ़िया ग्राम पंचायत में अपने परिवार के साथ मतदान किया. सांसद दीपक बैज ने मतदाताओं के साथ लाइन में लगकर वोट डाला.
पत्नी और मां के साथ सांसद दीपक बैज ने किया मतदान - पंचायत चुनाव 2020
बस्तर सांसद दीपक बैज ने परिवार के साथ अपने गृह ग्राम गढ़िया ग्राम पंचायत में मतदान किया. इस दौरान उनकी पत्नी और मां उनके साथ मौजूद रही.
मतदान करने पहुंचे सांसद दीपक बैज ने कहा कि जिस तरह से पिछले तीन चुनाव में बस्तर क्षेत्र से कांग्रेस को बहुमत मिली है और कांग्रेस की सरकार बनी है. उसी तरह पंचायत चुनाव में भी ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस के प्रत्याशी चुन कर आएंगे. निश्चित तौर पर जनपद में और जिला पंचायत में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
मतदान को लेकर ग्रामीण जागरूक
बैज ने कहा कि पंचायत चुनाव में 4 प्रत्याशियों को एक साथ मत देने में ग्रामीणों को दिक्कत होती है. बस्तर के कई अंदरूनी क्षेत्रों में ग्रामीण मतदाताओं को वोट डालने में कठिनाई होती है, लेकिन मतदाताओं में मतदान के लिए जागरूकता और उत्साह देख कर लग रहा है कि इस बार पंचायत चुनाव में मत का प्रतिशत 80 से 90% रहेगा और यह बढ़ा हुआ मत का प्रतिशत कांग्रेस के पाले में जाएगा. कांग्रेस इस बार गावों में भी अपनी सरकार बनाएगी.