जगदलपुर: बस्तर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. आए दिन लोग इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन इसकी रोकथाम के लिए कई तरह की कोशिश कर रहा है. जिससे लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके.
एटीएम में नहीं है सैनिटाइजर इधर, जगदलपुर शहर के कुछ बैंक प्रबंधक इस महामारी के समय में लापरवाही बरतने से बाज नही आ रहे हैं. शहर के अलग-अलग बैंकों के एटीएम में सैनिटाइजर की कोई व्यवस्था नहीं है. खासकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शहर में स्थित अधिकतर एटीएम में सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं है. ATM के अंदर सैनिटाइजर की बोतलें तो रखी गई है, लेकिन वह भी खानापूर्ति के लिए. लिहाजा सैकड़ों की संख्या में एटीएम पहुंचने वाले लोगों में संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है.
कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ
शहर के लगभग सभी एसबीआई एटीएम में रियलिटी चेक के दौरान अधिकतर जगहों पर सैनिटाइजर की कोई व्यवस्था नहीं है. लिहाजा एटीएम पहुंच रहे लोग एसबीआई प्रबंधक से काफी नाराज हैं. लोगों का कहना है कि शहर में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है और आए दिन इस महामारी की चपेट में लोग आ रहे हैं. बावजूद इसके बैंक प्रबंधक लापरवाही बरत रहे हैं. लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों के एटीएम पहुंचने के बाद भी सैनिटाइजर की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके लिए जिला प्रशासन को इन बैंक प्रबंधकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
बैंक प्रबंधन को देना होगा ध्यान
इधर, प्रबंधकों का भी मानना है कि कई जगह एटीएम में सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं है. जिसपर जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त कर लेने की बात क्षेत्रीय प्रबंधक ने फोन के माध्यम से कही है. बरहाल, बैंक के अधिकारी तो दावा कर रहे हैं कि सभी एटीएम में जल्दी व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाएगी, लेकिन जब जिले में तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में अबतक प्रबंधक द्वारा एटीएम में सबसे जरूरी चीज सैनिटाइजर पर ध्यान न देना बैंक प्रबंधन की लापरवाही साफ उजागर करता है.