जगदलपुर: बस्तर में कोरोना संक्रमण के साथ अब मलेरिया का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. बस्तर मलेरिया मुक्त अभियान के दूसरे चरण के तहत 1 महीने में बस्तर जिले में 2 लाख से ज्यादा लोगों की जांच की गई है. जिनमें 3500 से ज्यादा लोग मलेरिया से ग्रसित मिले हैं. इनमें 1800 से ज्यादा बच्चे हैं, जिनकी उम्र 1 साल से लेकर 14 साल तक की है. इधर मलेरिया पीड़ितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
बस्तर संभाग की बात की जाए तो संभाग के सातों जिलों में करीब 3 लाख 200 लोगों की मलेरिया जांच की गई है, जिसमें लगभग 9763 लोग पॉजिटिव मिले हैं. बस्तर जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के तहत बस्तर जिले में ही 2 लाख से ज्यादा लोगों की मलेरिया जांच की जा चुकी है. जिसमें 3500 से अधिक लोग मलेरिया पॉजिटिव मिले हैं. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान मिले मरीजों में 54% बच्चे इस बीमारी से पीड़ित मिले हैं. पीड़ित बच्चे कुपोषण के शिकार भी हो रहे हैं, ऐसे में मलेरिया के साथ ही इन बच्चों को सुपोषित करने की पहल भी की जा रही है.
महारानी अस्पताल में भी हो रहा टेस्ट
जानकारी के मुताबिक जिला मलेरिया कार्यालय में हर रोज 40 से 50 मरीज जांच के लिए पहुंच रहे हैं. जिनमें हर दिन पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं, यही नहीं शहर के महारानी अस्पताल में भी लोग मलेरिया जांच कराने पहुंच रहे हैं और इनमें से कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि अधिकारी का कहना है कि मलेरिया मुक्त अभियान के तहत शासन प्रशासन ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए ग्राम पंचायतों के साथ-साथ अन्य विभागों की भी मदद ले रही है. जिससे कि ग्रामीण मलेरिया से अपना बचाव कर सकें.
पढ़ें-गौठान से ग्रामीण अंचलों में बढ़ेंगे रोजगार और आय के साधन : सीएम भूपेश बघेल
हाट बाजारों में भी मलेरिया की जांच