Monsoon Rain In Jagdalpur : निगम का जलभराव से निपटने का दावा साबित हुआ खोखला, लोगों के घरों में घुसा पानी - Monsoon rain in Jagdalpur
Monsoon Rain In Jagdalpur लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बस्तर में मानसून ने दस्तक दे ही दी. इस दौरान डेढ़ घंटे की बारिश ने ही नगर निगम के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है. कई कॉलोनियों में वाटर ब्लॉकेज की समस्या से कई कई फीट पानी भर गया है. बारिश का पानी लोगों के घरों के अंदर घुस गया है.
बस्तर में जलभराव की समस्या
By
Published : Jun 23, 2023, 10:52 PM IST
|
Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
जगदलपुर:बस्तर में अचानक मौसम ने अपना करवट बदल लिया है. गुरुवार रात गरज चमक के साथ जिले में ताबड़तोड़ बारिश हुई है. पहली ही बारिश ने नगर निगम के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी. एक डेढ़ घंटे तक लगातार हुई बारिश से शहर के अलग-अलग इलाकों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई और कई वार्डों के घरों में बारिश का पानी घुस गया. जिससे लोग काफी परेशान नजर आये. नगर निगम द्वारा शहर में ड्रेनेज व्यवस्था को सुधारने का दावा पूरी तरह फेल हो गया है.
"प्रतिवर्ष वार्ड में जलभराव की स्थिति निर्मित होती है. किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है. जलभराव से घुटने तक पानी आ जाता है, सामान पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है. छोटी नालियों के कारण जलभराव होता है. जलभराव से कीड़े, मकौड़े, सांप घर में घुस जाते हैं. छोटे बच्चों को सांप के काटने का डर बना हुआ है. वार्ड में पिछले 12-13 सालों से हम रहते हैं. हर साल जलभराव की स्थिति बनती है. शहर का बदबूदार पानी घरों में घुस जाता है, जिसके कारण हमें खाने पीने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है."सपना, दीनदयाल वार्ड की निवासी
"डेढ़ घंटे की बारिश में ही जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र के दीनदयाल वार्ड के गायत्री नगर, साईं कॉलोनी, अटल आवास में जलभराव के हालात बन गए. दंतेश्वरी वार्ड के बैला बाजार, क्राइस्ट कॉलेज इलाके में जलभराव हुआ है. सरदार वल्लभभाई वार्ड के गंगामुण्डा इलाके में जलभराव हुआ. इसके साथ ही यह भी बताया कि शहर में मास्टर प्लान के हिसाब से कोई काम नहीं हो रहा है. बारिश से पहले छोटे बड़े नालों की सफाई नहीं की गई है. इसके साथ ही बड़े नालों को छोटे नालों में जोड़ने का काम किया गया है. इन सब कारणों से जलभराव की स्थिति लगातार निर्मित होती है."नरसिंह राव, पार्षद
"जलभराव की स्थिति को देखते हुए निगम के अधिकारियों और जेसीबी को मौके पर भेजा गया है. बारिश से पहले ही शहर में छोटे बड़े नालों की सफाई की जा रही है और बारिश का पानी बाहर निकल रहा है. इसके साथ ही शहर के सभी नालों से पानी बाहर निकालने का काम भी किया जा रहा है."साफिरा साहू, महापौर, जगदलपुर नगर निगम
निगम अभी से दिख रहा फेल:मानसून सर पर है और जलभराव से निपटने में नगर निगम कमजोर साबित हो रही है. निगम अधिकारियों ने अभी डूबान प्रभावित इलाकों का दौरा तक नहीं किया है. बीती रात हुई बारिश ने निगम के सभी दावे को खोखला साबित कर दिया है. मास्टर प्लान के साथ निगम काम नहीं कर रही है. नालियों की सफाई नहीं होने और बड़े नालों को छोटी नालियों से जोड़ने की वजह से वार्डों में जलभराव की स्थिति बन रही है. नगर निगम के सदन में सफाई एवं जलभराव की स्थिति का मामला गूंजने के बावजूद नगर निगम जलभराव से निपटने में पूरी तरह से फेल है.