बस्तर: पुलिस ने सूदखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई तेज कर दी है. कोतवाली पुलिस ने गैर कानूनी रूप से ब्याज पर रुपये देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से विभिन्न बैंकों के कई चेक भी बरामद किये हैं. बस्तर पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शहर के सूदखोरों में हड़कंप मच गया.
सीएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सर्किट हॉउस निवासी सन्तोष मिश्रा लोगों को गैरकानूनी रूप से 10 प्रतिशत ब्याज पर उधारी रुपये देता है. रुपये देने की एवज में सन्तोष लेनदारों से अलग-अलग बैंक के खाली चेक पर साइन करवा लेता है. इसके बाद वह मूल राशि से 10 प्रतिशत ब्याज जोडक़र उक्त चेक के माध्यम से बैंक से रुपये निकाल लेता है. इसी सम्बन्ध में एक पीडि़त ने कोतवाली थाने में सन्तोष मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी संतोष मिश्रा को तत्काल गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें : दंतेवाड़ा: जवानों ने लाल आतंक की साजिश की नाकाम, 4 किलो का दो IED किया डिफ्यूज