जगदलपुर: प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण और अपनी विशेष सांस्कृतिक पहचान के कारण छत्तीसगढ़ का बस्तर जिला पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना चुका है. बस्तर की धरा खेल प्रतिभाओं से भी भरपूर है. बस्तर के युवा, खेल जगत में भी काफी नाम कमा रहे हैं और प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भी हिस्सा ले चुके हैं.
इन युवा खिलाड़ियों के प्रतिभा को और निखारने के उद्देश्य से जिला प्रशासन आधुनिक दौर का क्रीड़ा परिसर तैयार कर रहा है. करोड़ों रूपये की लागत से बन रहे खेल परिसर में युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण मिलेगा. इसके साथ ही यहां राष्ट्रीय स्तर के खेल खेले जा सकेंगे. जिला प्रशासन के प्रयास और खेल प्रतिभाओं को उचित प्रशिक्षण के लिए जरूरी खेल परिसर और संस्थान की बस्तरवासियों का सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है.
2022 तक बनकर तैयार होगा खेल परिसर
बताया जा रहा है कि इस साल के अंत तक जगदलपुर शहर में सर्व सुविधा युक्त खेल (क्रीड़ा) परिसर बनकर तैयार हो जाएगा. साल 2022 की शुरुआत में ही शहर के युवा खिलाड़ियों को बहुउद्देशीय और बहुउपयोगी खेल परिसर की सौगात मिल जाएगी. इधर आधुनिक और सर्व सुविधा युक्त खेल परिसर, खेल प्रेमियों के मंशा के मुताबिक जिला प्रशासन के द्वारा लगभग 15 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है.
स्वतंत्रता के 75 साल बाद भी गुमनाम हैं आजादी के ये 209 परवाने
इंडोर और आउट डोर गेम्स जाएंगे खेले
इस खेल परिसर में वॉलीबॉल हॉल के अलावा 400 मीटर, 200 मीटर वार्मअप सिंथेटिक ट्रैक, 120 मीटर आर्चर रेंज के अलावा एक ही परिसर में इंडोर गेम्स के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की सुविधा के लिए हॉल का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा खेल परिसर में ऊंची कूद, लंबी कूद, कबड्डी कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट और 200 मीटर 6 लेन का प्रैक्टिस ट्रैक का निर्माण भी किया जा रहा है.
राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन
बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि इस खेल परिसर में बन रहे खेल मैदान को अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है. जिससे बस्तर में आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन किया जा सके. राज्य शासन की मंशा के अनुसार तय समय सीमा में गुणवत्तायुक्त ढंग से इस खेल परिसर के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.
कलेक्टर ने कहा कि वे स्वयं इस कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग और खेल विभाग के अधिकारियों को निर्माणाधीन क्रीड़ा परिसर को सभी मापदंडों के अनुरूप बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं. कलेक्टर ने कहा कि बस्तर के युवाओं में खेल के प्रति भी काफी रुचि है और कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भी हिस्सा ले चुके हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों को सर्व सुविधा युक्त क्रीड़ा परिसर मुहैया हो साथ ही बेहतर तरीके से वे एथलेटिक्स और अन्य खेलों में प्रशिक्षण प्राप्त कर सके. इसके लिए ही इस खेल परिसर का निर्माण हो रहा है.
कलेक्टर ने कहा कि धरमपुरा खेल परिसर के अलावा शहर के सिटी ग्राउंड, इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम, गांधी मैदान और पंडरीपानी में फुटबॉल ग्राउंड का भी निर्माण किया जा रहा है. ताकि बस्तर के युवा खिलाड़ी किसी भी खेल में पीछे ना रहे और सभी खेलों में बस्तर के साथ-साथ प्रदेश का भी नेतृत्व करें.
15 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा परिसर
इधर जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए जा रहे खेल परिसर का खेल प्रेमी, कोच, साथ ही खिलाड़ियों ने भी तारीफ की है. उनका कहना है कि लंबे समय से खेल प्रेमियों के द्वारा और खिलाड़ियों के द्वारा यह मांग उठाई जा रही थी कि बस्तर में भी ऐसा आधुनिक सर्व सुविधा युक्त क्रीड़ा परिसर तैयार हो. जिससे खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण मिलने के साथ ही यहां राष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन किया जा सके. इसी के मंशा अनुरूप ही प्रशासन के द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से इस खेल परिसर को तैयार किया जा रहा है. जिससे निश्चित तौर पर बस्तर के खिलाड़ियों को इससे फायदा मिलेगा.
स्थानीय युवाओं को मिलेगा बेहतर प्रशिक्षण
खेल एक्सपर्ट श्रीनिवास रथ और सतीश साहू ने बताया कि बस्तर के आदिवासी युवाओं में क्षमता अधिक है और कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भी हिस्सा ले चुके हैं. लेकिन सुविधा और बेहतर प्रशिक्षण की कमी की वजह से वह बाजी नहीं मार पाते. ऐसे में प्रशासन से लंबे समय से मांग की जा रही थी कि, बस्तर के युवाओं को खेल प्रतिभा में भी आगे लाने यहां खेलों में भी सुविधाओं का विस्तार हो और खिलाड़ियों को हर तरह की सुविधा मिले.
अब बस्तर का यह सपना पूरा होने जा रहा है. जिससे खिलाड़ियों को खेल प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी