जगदलपुर :देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, जिसकी रोकथाम के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन किया गया है, लेकिन ये लॉकडाउन गरीब और मजदूर परिवारों के लिए मुसीबत बनकर आया है. दिहाड़ी मजदूरी और ऑटो रिक्शा चलाने वाले गरीब परिवारों पर लॉकडाउन की वजह से मुसीबत आ गई है. राशन से लेकर कई जरूरी सामानों के लिए उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में इन्हें मदद पहुंचाई जा सके, इसकी कोशिशों में ETV भारत लगा हुआ है. इसी के तहत देर रात शहर के संतोषी वार्ड की बस्तियों में राशन और जरूरी सामानों के लिए जूझ रहे परिवारों को ETV भारत के माध्यम से जगदलपुर विधायक ने मदद पहुंचाई.
दरअसल ETV भारत को इस बात की जानकारी मिली कि इन बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवारों को राशन और अन्य जरूरी सामान के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ETV भारत ने इसकी जानकारी जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे विधायक ने अपने सहयोगियों के साथ इन गरीब परिवारों को राशन के साथ ही अन्य जरूरी सामान और सब्जियां बांटीं.
पढ़ें-राजस्थान के कोटा से कोरबा लौटेंगे 141 छात्र-छात्राएं, छत्तीसगढ़ से बसें रवाना