जगदलपुर : जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर टिप्पणी की. बातचीत में उन्होंने कहा की केंद्र सरकार ने किसानों को छलने का काम किया है. धान का समर्थन मूल्य 53 रुपये बढ़ाया गया है, जो कि पिछले सालों की तुलना में महज 2.93 प्रतिशत ही है.
पढ़ें : बस्तर के मजदूरों की जल्द होगी वापसी, विधायक रेखचंद ने जारी किए आंकड़े
विधायक ने कहा कि इससे पहले भी जब केंद्र में भाजपा समर्थित सरकारें रही हैं, तब भी किसानों के साथ सरकार का रवैया ठीक नहीं रहा है. जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी, उस दौरान हमने 5 सालों में धान का समर्थन मूल्य 450 रुपये बढ़ाया था. धान का मूल्य 550 रुपये प्रति क्विंटल से 900 रुपये हो गया था.
किसानों के साथ फिर से छलावा
विधायक ने कहा कि इससे ये समझ आता है कि मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा कर किसानों के साथ फिर से छलावा किया है. विधायक ने कहा कि 'जिस तरह से केंद्र सरकार ने किसानों के साथ समर्थन मूल्य के नाम पर एक बार फिर से छलावा किया है उसके लिए केंद्र सरकार को किसानों से माफी मांगनी चाहिए'.