जगदलपुर: कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन में फंसे बस्तर के प्रवासी मजदूरों की वापसी को लेकर विधायक रेखचंद जैन ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मजदूरों को वापस लाने के इंतजाम किए जा रहे हैं.
दरअसल, दूसरे राज्यों में मजदूरी करने गए बस्तर के ग्रामीणों के सही आंकड़े प्रशासन के पास नहीं होने की खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन अलर्ट हुआ. विधायक ने प्रेस कांफ्रेंस कर मजदूरों के आंकड़े जारी किए और उनके सकुशल वापसी के लिए किये जा रहे कार्यों को लेकर भी जानकारी दी.
'मजदूरों के आंकड़े मंगाए गए'
विधायक रेखचंद जैन ने बताया कि दूसरे राज्यों में मजदूरी के लिए गए जिलेभर के मजदूरों के आंकड़े मंगाए गए हैं. सर्वे के दौरान पता चला कि जिले के कुल 6082 मजदूर दूसरे राज्यों में मजदूरी के लिए गए हुए थे. इनमें से 5021 मजदूर अपने संसाधनों और कुछ प्रशासन के संसाधनों से वापस अपने गांव लौट चुके हैं. इनकी वापसी की जानकारी लगने के बाद प्रशासन ने इन्हें जिले में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा है, जहां इनके खाने-पीने और अन्य चीजों की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है.