छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महारानी अस्पताल में ग्रामीणों को इलाज नहीं मिलने से विधायक रेखचंद जैन नाराज - जगदलपुर में कोरोना अलर्ट

विधायक रेखचन्द जैन ने महारानी अस्पताल का दौरा किया और यहां मौजूद अस्पताल के सीएस डॉ विवेक जोशी और अस्पताल के स्टॉफ पर लापरवाही बरतने को लेकर नाराजगी जताते हुए सख्त निर्देश दिए हैं.

MLA Rekhachand Jain visits hospital
ग्रामीणों को इलाज नहीं मिलने से विधायक नाराज

By

Published : Mar 21, 2020, 11:12 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए बस्तर जिले में इसके बचाव के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से मुस्तैद होने की बात कह रही है. लेकिन दूसरी ओर दूरदराज से इलाज के लिए पहुंच रहे ग्रामीणों को महारानी अस्पताल में इलाज करने की बजाय उन्हें शहर से 15 किलोमीटर दूर स्थित डिमरापाल अस्पताल भेज दिया जा रहा है.

महारानी अस्पताल में ग्रामीणों को इलाज नहीं मिलने से विधायक रेखचंद जैन नाराज

मामले की जानकारी लगते ही जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन नाराज हो गए और महारानी अस्पताल का दौरा किया. यहां मौजूद अस्पताल के सीएस डॉ विवेक जोशी और अस्पताल के स्टॉफ पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं.

महारानी अस्पताल का दौरा करने पहुंचे जगदलपुर के विधायक और निगम की महापौर साफिरा साहू अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड का भी दौरा किया. अस्पताल के पूरे डॉक्टरों की टीम को अपने समय पर आने और मुस्तैद रहने को कहा, विधायक ने बताया कि उन्हें यह शिकायत मिली थी कि जिले के दूरदराज क्षेत्रों से इलाज के लिए पहुंच रहे हैं ग्रामीणों से यहां के स्टाफ सही बर्ताव नहीं कर रहे हैं और उन्हें डिमरापाल अस्पताल भेज दिया जा रहा है.

विधायक ने शहर में चल रहे सैनिटाइजर और मास्क की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा कर ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही करने के साथ निर्धारित मूल्य में ही इसकी बिक्री हो ऐसी व्यवस्था करने की बात कही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details