छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जब ढोलक की थाप पर आदिवासियों संग थिरकने लगे जनप्रतिनिधि - regional legislators' dances

जिला स्तरीय नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल आयोजन में बस्तर के स्थानीय लोगों के साथ बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. बस्तर सांसद क्षेत्रिय विधायकों ने सामुहिक रूप आदिवासी नृत्य किया.

बस्तर सांसद समेत विधायकों ने किया सामुहिक नृत्य

By

Published : Nov 24, 2019, 7:39 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर : आदिवासी संस्कृति को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में जिला स्तरीय नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल बस्तर कार्निवाल का आयोजन किया गया.

बस्तर सांसद समेत विधायकों ने किया सामुहिक नृत्य

आयोजन में बस्तर के स्थानीय लोगों के साथ बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. बस्तर सांसद और क्षेत्रीय विधायकों ने सामूहिक रूप से आदिवासी नृत्य किया.

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से आए दिन विधायकों और मंत्रियों के आम जनता के बीच पहुंचने और ऐसे आयोजनों में थिरकने की खबरें आम हो गई है. नेता लगातार जनता से करीबी संपर्क बना रहे हैं.

यहां दिखा इन नेताओं का जलवा
ट्राईबल डांस फेस्टिवल में चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, बस्तर सांसद दीपक बैज, जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा समेत कई स्थानीय कांग्रेस नेता मांदर, ढोल और पांरपरिक मोरी बाजा मे जमकर थिरकते दिखे.

यह पहला मौका रहा है, जहां इतनी बडी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि एक साथ आदिवासी नृत्य में धिरकते देखे गए हैं. हाथों में लकडी से बनी टंगिया लेकर सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से आदिवासी नृत्य किया.

पढ़ें : मानसिक विक्षिप्त लोगों को अब उनके परिजनों से मिलवाएगी रायपुर पुलिस

सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि शहर के लालबाग मैदान में आयोजित नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल कार्यक्रम के शुंभारभ में शामिल होने पहुंचे थे. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 10 नर्तक दलों ने अपनी कला और संस्कृति का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. अपने प्रदर्शन से उन्होंने यहां की विवाह पद्धति, रीति-रिवाज, शिकार, त्यौहार, लोकगीत और लोक नृत्य से लोगों को परिचित कराया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details