जगदलपुर:जिले के परपा थाना क्षेत्र के केशलूर में महिला की अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक महिला तीन दिन से लापता थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकॉज भेज दिया गया है. पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम मामले की जांच में जुट गई है.
मुख्य सड़क से 100 मीटर दूर खेत में मिला शव
जगदलपुर ASP ओपी शर्मा ने बताया कि पुलिस को केशलूर से तोकापाल जाने के रास्ते मे मुख्य सड़क से 100 मीटर दूर खेत में महिला की अधजली लाश मिली. जानकारी मिलते ही परपा थाना प्रभारी समेत पुलिस बल और फॉरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचकर जांच की. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.