जगदलपुर : पुलिस ने नाबालिग को भगाकर ले जाने और फिर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की (Minor raped in Jagdalpur ) है. अगस्त 2022 में सिटी कोतवाली थाना में पीड़ित परिवार ने नाबालिग पुत्री के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके बाद गुम इंसान कायम कर बालिका की तलाश बस्तर पुलिस कर रही थी.(Jagdalpur police send accused to jail )
आंध्रप्रदेश में होने की मिली जानकारी : पतासाजी के दौरान बालिका के आंध्रप्रदेश में होने की जानकारी पुलिस को लगी. जानकारी लगते ही एक विशेष टीम का गठन करके पुलिस को आंध्रप्रदेश के लिए रवाना किया गया था. जहां बालिका बस्तर पुलिस को मिली. बालिका ने पुलिस को अपनी कहानी बताई.