छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पत्रकार के सवाल पर बिफरे मंत्री डहरिया, कहा- 'आप अडानी के मित्र हैं क्या'

मंत्री शिव डहरिया दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए दंतेवाड़ा पहुंचे है. इस दौरान पत्रकार के एक सवाल पर वे भड़क गए.

पत्रकार के एक सवाल पर भड़क गए मंत्री शिव डहरिया

By

Published : Sep 14, 2019, 8:28 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए सरकार के सभी मंत्री दंतेवाड़ा पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के नगरीय निकाय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया भी बस्तर पहुंचे. दंतेवाड़ा जाने से पहले जगदलपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान पत्रकार की ओर से किए गए एक सवाल पर शिव डहरिया तिलमिला गए.

पत्रकार के सवाल पर बिफरे मंत्री डहरिया

दरअसल, बैलाडीला में मौजूद नंदराज पहाड़ी को अडानी ग्रुप को दिए जाने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. पत्रकारों ने इस विषय पर मंत्री से सवाल किया, मंत्री जी को यह सवाल इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने झल्लाते हुए पत्रकार को ही अडानी का मित्र कह दिया.

पढ़ें :दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, देखें लिस्ट

पत्रकारों ने मंत्री शिव डहरिया से सवाल किया था कि नंदराज पहाड़ बेचे जाने के मामले में सरकार अब तक स्पष्ट रूप से कुछ क्यों नहीं कह पाई है. अडानी छत्तीसगढ़ के विकास के लिए जरूरी है क्या. इस सवाल पर मंत्री बिफर गए और झल्लाते हुए पत्रकार से कहा आप अडानी के मित्र हैं क्या.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details