जगदलपुर: दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए सरकार के सभी मंत्री दंतेवाड़ा पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के नगरीय निकाय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया भी बस्तर पहुंचे. दंतेवाड़ा जाने से पहले जगदलपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान पत्रकार की ओर से किए गए एक सवाल पर शिव डहरिया तिलमिला गए.
दरअसल, बैलाडीला में मौजूद नंदराज पहाड़ी को अडानी ग्रुप को दिए जाने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. पत्रकारों ने इस विषय पर मंत्री से सवाल किया, मंत्री जी को यह सवाल इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने झल्लाते हुए पत्रकार को ही अडानी का मित्र कह दिया.