बस्तर : उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सोमवार को जगदलपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिले में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जताई. लखमा ने अधिकारियों को फटकारा.आपको बता दें कि जगदलपुर में आदिवासी सामुदायिक भवन का निर्माण 4 करोड़ रुपए की लागत से होना है. लेकिन निर्माण कार्य का टेंडर विभाग ने कई बार निरस्त कर दिया. जिसको लेकर मंत्री ने नाराजगी जताई.
Jagdalpur News : सामुदायिक भवन के निर्माण में देरी, मंत्री कवासी लखमा ने अफसर को फटकारा - मंत्री कवासी लखमा ने अफसर को फटकारा
आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने समीक्षा बैठक में पीडब्ल्यूडी अफसरों को फटकार लगाई. लखमा सामुदायिक भवन निर्माण की धीमी गति से नाराज नजर आए.
पैसा जारी लेकिन काम की रफ्तार धीमी :मंत्री कवासी लखमा ने कहा ''भूपेश सरकार ने प्रदेश में समाजों के लिए सामुदायिक भवन बनाने के लिए बजट का अलॉटमेंट भी कर दिया है. लेकिन बस्तर जिले में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली से भवन निर्माण का काम बेहद धीमा हो रहा है. इसके साथ ही बैठक में जिले में स्कूलों के मरम्मत के निर्देश दिए गए. प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों के मरम्मत के लिए 1 हजार करोड़ रुपए भूपेश सरकार ने जारी किए हैं. जिसमें से 70 करोड़ रुपए सिर्फ बस्तर जिले के लिए जारी किए गए हैं.''
कौन-कौन था बैठक में मौजूद : शिक्षा विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को सरकारी स्कूलों के जल्द मरम्मत कार्य पूरा करने को बैठक में निर्देश दिए गए. संभाग मुख्यालय जगदलपुर सहित जिले के ग्रामीण इलाकों में राशन दुकानों और आंगनबाड़ी के नए भवनों के निर्माण को लेकर भी विभाग को निर्देशित किया गया है. समीक्षा बैठक में मंत्री कवासी लखमा के साथ ही सांसद दीपक बैज बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव रेखचंद जैन चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अफसर मौजूद थे.