जगदलपुर: बस्तर प्रवास पर पहुंचे प्रदेश के उद्योग और जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने आज 15 अगस्त को जगदलपुर के सिटी ग्राउंड का लोकार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने खेल परिसर में बनाई जाने वाली 20 दुकानों के कार्य का भूमि पूजन किया. सिटी ग्राउंड के लोकार्पण के पहले दिन हुए बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम के खिलाड़ियों को मंत्री कवासी लखमा ने पुरस्कृत किया. अब शहर के सिटी ग्राउंड में खिलाड़ी नाइट फुटबॉल मैच का भी आनंद उठा सकेंगे.
इसके लिए एक करोड़ की लागत से हाई मास्क लाइट भी लगाई गई है. साथ ही करोड़ों रूपये की लागत से सिटी ग्राउंड के उन्नयन का कार्य किया गया है.
बस्तर के खिलाड़ी भी बनाएंगे अपनी पहचान- कवासी लखमा मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि प्रदेश सरकार खेल जगत में भी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय लेवल पर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित कर रही है. उन्हें हर तरह की सुविधाएं दी जा रही है. इसी दिशा में जगदलपुर में भी ऐतिहासिक सिटी ग्राउंड का उन्नयन कार्य किया गया है और बकायदा दो फुटबॉल मैच खेला जा सके ऐसी ग्राउंड में व्यवस्था की गयी है.
बीजेपी शासनकाल में सबसे ज्यादा हुए धर्मांतरण-कवासी लखमा
इसके अलावा बास्केट बॉल कोट बनाया गया है. वहीं व्यवसायिक दृष्टिकोण से परिसर में 20 दुकानें भी बनाई गई है. साथ ही यहां खिलाड़ियों को हर तरह की सुविधा देने की कोशिश प्रशासन द्वारा की गयी है. कवासी लखमा ने कहा कि निश्चित तौर पर बस्तर के युवा आज देश दुनिया में नाम कमा रहे हैं, चाहे बस्तर की बेटी पर्वतारोही नैना सिंह धाकड़ हो या सुकमा जिले के सहदेव दिरदो. वहीं अब खेल जगत में भी बस्तर के आदिवासी बच्चे अपनी पहचान बनाएंगे और इसके लिए करोड़ों रुपए खर्च कर क्रीड़ा परिसर को तैयार किया जा रहा है.
वहीं कवासी लखमा ने आगामी 1 और 2 सितंबर को होने वाले भाजपा के चिंतन और मंथन शिविर को लेकर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि भाजपा के चिंतन और मंथन शिविर से प्रदेश में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला और जिस तरह से कांग्रेस ने 65 प्लस सीट लाकर प्रदेश में अपनी सरकार बनाई है अगले चुनाव में भी कांग्रेस की ही सरकार प्रदेश में बनेगी.
बस्तर के खिलाड़ी भी बनाएंगे अपनी पहचान वहीं चिंतन मंथन शिविर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने के कयास के सवाल पर मंत्री ने कहा कि, भाजपा कितने भी प्रदेश अध्यक्ष बदल ले लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के टक्कर में कोई नहीं है . इनका चिंतन और मंथन शिविर धरा रह जाएगा.