जगदलपुर:नगरीय निकाय चुनाव के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हैं. चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनो ही पार्टी के दिग्गज नेताओं ने कमान संभाल ली है. आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी चुनाव प्रचार पर हैं.
लखमा सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी कविता साहू के पक्ष में वोट मांगने राजीव गांधी वार्ड पहुंचे. इस दौरान लखमा अलग ही अंदाज में नजर आए. यहां चुनावी सभा के बाद मंत्री वार्डवासियों और कांग्रेस समर्थकों के साथ बैंड-बाजे में नाचते हुए दिखाई दिए.
जमकर थिरके मंत्री
प्रचार के लिए बज रहे बैंड-बाजे को देख कर आबकारी मंत्री अपने आप को रोक नहीं पाए और वार्डवासियों के साथ बाजे की धुन पर जमकर थिरकने लगे. लखमा ने कहा कि वे बस्तर के सांसद और विधायक के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं और शहर के सभी वार्डों में जाकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांग रहे हैं.
'कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत का दावा'
उन्होंने कहा कि जिस तरह से विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने बस्तर को भाजपामुक्त किया है. उसी तर्ज पर नगर पंचायात, नगर पालिका और नगर निगम के सारी सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव जीतेगें और कांग्रेस के महापौर और अध्यक्ष बनाएंगे.