जगदलपुर: महापौर के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री अमरजीत भगत ने कैबिनेट के अपने साथी मंत्री कवासी लखमा पर चुटकी ली. खाद्य मंत्री ने कहा कि, 'सरगुजा और बस्तर भाई-भाई हैं. सरगुजा का काम खिलाने का है और बस्तर का काम पिलाने का है'.
मंत्री अमरजीत भगत सरगुजा संभाग के सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और भूपेश सरकार में खाद्य विभाग संभाल रहे हैं, वहीं कवासी लखमा बस्तर संभाग की कोंटा विधानसभा सीट से विधायक हैं और भूपेश सरकार में आबकारी विभाग संभाल रहे हैं. आबकारी विभाग की जिम्मेदारी क्या है, आप अच्छे से जानते हैं. बस इसी बात को जोड़ते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने कवासी लखमा पर चुटकी ली.