जगदलपुर:बस्तर संभाग के शासकीय कार्यालयों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के खाली पड़े करीब 10 हजार पदों पर कनिष्ठ चयन आयोग के माध्यम से भर्ती की मांग को लेकर बुधवार को स्थानीय युवा बेरोजगारों ने बस्तर विकास प्राधिकरण (Bastar Development Authority, BDA) के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल को ज्ञापन सौंपा. साथ ही उनसे कनिष्ठ चयन बोर्ड का गठन कर जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है.
स्थानीय युवाओं का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कनिष्ठ कर्मचारी चयन आयोग गठन करने की घोषणा की थी. बस्तर संभाग के विभिन्न शासकीय कार्यालयों में लंबे समय से खाली पड़े तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के करीब 10 हजार से भी ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक न कनिष्ठ चयन आयोग का गठन हो सका है और ना ही बेरोजगार युवाओं को शासकीय कार्यालयों में नौकरी मिल पाई है.
सर्वदलीय मंच ने SDM को सौंपा ज्ञापन, मवेशी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग