छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर : चुनाव को लेकर सुब्रत साहू ने ली आला अधिकारियों की मीटिंग - सी विजल एप्लीकेशन हुआ एक्टिवेट

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में बस्तर में होने वाले चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने चुनाव आयोग की टीम आज जगदलपुर पहुंची. बता दें कि, छत्तीसगढ़ में तीन चरण में लोकसभा के चुनाव संपन्न होने है और इसमें पहले चरण में केवल एक सीट बस्तर में ही 11 अप्रैल को मतदान होना है. बस्तर में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव करवाना बड़ी चुनौती है.

सुब्रत साहू

By

Published : Mar 28, 2019, 8:58 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में बस्तर में होने वाले चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने चुनाव आयोग की टीम जगदलपुर पहुंची. इस तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट में लगभग 2 घंटे तक बैठक चली. इसमें चुनाव आयोग के आयुक्त सुब्रत साहू, डीजी नक्सल ऑपरेशन गिरधारी नायक समेत अन्य चुनाव अधिकारी और बस्तर लोकसभा में आने वाले सभी जिलों के एसपी और कलेक्टर मौजूद रहे.

इस दौरान चुनाव आयोग के आयुक्त ने सभी अधिकारियों को चुनाव से संबंधित विशेष दिशा-निर्देश दिए. बता दें कि, छत्तीसगढ़ में तीन चरण में लोकसभा के चुनाव संपन्न होने हैं और इसमें पहले चरण में केवल एक सीट बस्तर में ही 11 अप्रैल को मतदान होना है. बस्तर में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव करवाना बड़ी चुनौती है.

सुब्रत साहू ने ली आला अधिकारियों की मीटिंग

पहलेचरण की तैयारियां पूरी :सुब्रत साहू
सुब्रत साहू ने बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि, 'पहले चरण के चुनाव को लेकर आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण पूरे कर लिए हैं. साथ ही सुरक्षा बलों कीमतदान के दौरान तैनाती भी सुनिश्चित कर ली गई है'.

उन्होंने बताया कि, 'बस्तर के कई पोलिंग बूथ संवेदनशील और पहुंचविहीन क्षेत्रों में होने की वजह से हेलीकॉप्टर की मदद से लोगों को उनकी जगह तक पहुंचायाजाएगा. साथ ही इस बार भी बेहद संवेदनशील क्षेत्र के पोलिंग बूथों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा'.

'सी विजल एप्लीकेशन' हुआ एक्टिवेट
सुब्रत साहू ने बताया कि, 'विधानसभा चुनाव के अनुपात में लोकसभा चुनाव में शिफ्ट किए जाने वाले बूथों की संख्या इस बार बढ़ाई गई है. इसकी वजह अधिकारियों ने सुरक्षाबलों की कमी को बताया है. चुनाव के दौरान होने वाली गड़बड़ियों को रोकने और इसकी शिकायत के लिए बनाए गए 'सी विजल एप्लीकेशन' को भी एक्टिवेट कर दिया गया है'.

शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव होंगे संपन्न :गिरधारी नायक
वहीं तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीजी नक्सल ऑपरेशन गिरधारी नायक ने बताया कि, 'बस्तर में नक्सल समस्या को ध्यान में रखकर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए तैयारियां की गई हैं'. उन्होंने बताया कि, 'सुरक्षाबलों को भी चुनाव संबंधी विशेष प्रशिक्षण दिया गया है'. हालांकि उन्होंने सुरक्षा का हवाला देते हुए बस्तर में तैनात अतिरिक्त सुरक्षा बलों कीजानकारी नहीं दी गई है,लेकिन उन्होंने बताया कि पुलिस की रणनीति में किसी प्रकार के बदलाव नहीं किए गए हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details