जगदलपुर: नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी के स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में यूनियन संघ ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस बैठक में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम भी शामिल हुए. इस सर्वदलीय बैठक में नगरनार स्टील प्लांट बचाओ समिति का गठन किया गया. इस समिति के अध्यक्ष सांसद दीपक बैज को और उपाध्यक्ष रेखचन्द जैन को बनाया गया है.
एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण को लेकर बीते 2 महीने से लगातार यूनियन कर्मचारी संघ अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे हैं. इस आंदोलन को स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी समर्थन मिल रहा है. निजीकरण के विरोध में महाआंदोलन के लिए रणनीति तैयार करने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी, जिसमें बस्तर संभाग के 8 विधानसभा के विधायक, बस्तर के सांसद दीपक बैज और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में यूनियन कर्मचारी संघ के पूरे कर्मचारी मौजूद रहे.
SPECIAL: NMDC के निजीकरण को लेकर ऐसा क्या मुद्दा है कि ग्रामीण से लेकर सीएम तक खिलाफ हैं ?
निर्माणधीन प्लांट को निजीकरण करने की षडयंत्र
4 घंटे तक चली इस बैठक में सभी नेताओं ने केंद्र सरकार के इस फैसले के विरोध में संबोधित किया. साथ ही कहा कि किसी भी कीमत पर एनएमडीसी स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा. इस बैठक के दौरान आज नगरनार स्टील प्लांट बचाओ समिति का गठन किया गया. इस समिति के अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज ने कहा कि केंद्र सरकार निर्माणधीन प्लांट को निजीकरण करने में तुली हुई है.
NMDC स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध, बस्तर सांसद ने मजदूर संगठन को दिया समर्थन