छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: MBBS फाइनल ईयर छात्र को कोरोना पॉजिटिव, छात्र को किया गया क्वॉरेंटाइन - jagdalpur first corona virus case

जगदलपुर में MBBS फाइनल ईयर का छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. 2 दिन पहले ही वह नई दिल्ली से अपने 5 अन्य सहपाठियों के साथ फ्लाइट से रायपुर आया और फिर सड़क के रास्ते सभी जगदलपुर पहुंचे.

MBBS Final Year Student Corona Positive in jagdalpur
MBBS फाइनल इयर का छात्र कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 27, 2020, 6:16 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर में कोरोना वायरस ने दस्तक दी है और इस महामारी से एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है. MBBS फाइनल ईयर का छात्र में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसे परपा गांव में स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. कोरोना से संक्रमित 24 साल का युवक राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला है. 2 दिन पहले ही वह नई दिल्ली से अपने 5 अन्य सहपाठियों के साथ फ्लाइट से रायपुर आया और फिर सड़क के रास्ते सभी यहां पहुंचे.

MBBS फाइनल इयर का छात्र कोरोना पॉजिटिव
24 साल के इस छात्र में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद जब उसका आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया, जो पॉजीटिव निकला. फाइनल इयर की परीक्षा उसने जिले के डिमरापाल में स्थित स्व. बलीराम कश्यप स्मृति सरकारी मेडिकल कालेज से दी थी और फिर अपने घर लौट गया. इंटर्नशिप के लिए 2 दिन पहले ही वह मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के बुलावे पर यहां पहुंचा. हालांकि उसके चारों साथियों की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसके बाद एहतियात बरतते हुए रिपीट टेस्ट के लिए चारों के सैंपल लिए गए हैं.
कांकेर में ढाबे में खाया था खाना

इसके साथ ही उस कार ड्राइवर की तलाश भी की जा रही है. जिसके साथ चारों स्टूडेंट रायपुर से जगदलपुर तक आए थे. उस फ्लाइट के पैसेंजरों की लिस्ट भी निकाली जाएगी, जिसमें स्टूडेंट्स ने रायपुर तक का सफर पूरा किया था. साथ ही कांकेर के नजदीक किसी ढाबे में कार रुकवाकर इन छात्रों ने खाना खाया था, लिहाजा ढाबे के वेटरों और अन्य लोगों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है. इधर कलेक्टर ने कहा कि पॉजिटिव पाए गए युवक को क्वॉरेंटाइन किया गया है और हालात काबू में हैं. फिलहाल युवक का इलाज डिमरापाल अस्पताल में बने कोविड वार्ड में किया जा रहा है.

राजनांदगांव में मजदूर की मौत

बता दें कि राजनांदगांव में श्रमिक की मौत हो गई है. राजनांदगांव में एक श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मजदूर रांची से आया था और क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुका हुआ था. वहीं बस्तर में कोरोना का पहला मरीज मिला है.

मंगलवार को 68 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 361 पहुंच गई हैं. इनमें से 282 एक्टिव केस हैं. 79 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मुंगेली से हैं. यहां 70 लोगों का इलाज चल रहा है. मंगलवार को कुल 68 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details