छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर : 15 अक्टूबर से शुरू होगी विमान सेवा, इन शहरों के लिए सीधी उड़ान

बस्तर जगदलपुर हवाई अड्डे से 15 अक्टूबर से विमान सेवा शुरू कर दी जाएगी. यहां से देश के मुख्य हवाई अड्डे हैदराबाद जैसे कई शहरों के लिए सीधी उड़ानें मिला करेंगी.

By

Published : Sep 4, 2019, 7:14 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

बस्तर जगदलपुर हवाई अड्डा

जगदलपुर: शहर में लंबे समय से बंद पड़े हवाई अड्डे में 15 अक्टूबर के बाद से एक बार फिर हवाई उड़ानें शुरू हो जाएंगी. केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने विमान सेवा दोबारा शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

जगदलपुर : 15 अक्टूबर से विमान सेवा होगी शुरू

दरअसल, बस्तर सांसद दीपक बैज ने बीते 24 जुलाई को लोकसभा के शून्य काल के केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी से प्रश्न किया था कि बस्तर में दोबारा विमान सेवा कब तक शुरू की जाएगी. केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने इस बात को गंभीरता से लिया. साथ ही लोकसभा में ही सवाल का जवाब देते हुए 15 अक्टूबर के बाद से उड़ान सेवा दोबारा बहाल होने का आश्वासन दिया था.

प्रस्तावित उड़ानें-

  • हैदराबाद-जगदलपुर-रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद नेटवर्क
  • झारसुगुड़ा-भुवनेश्वर-जगदलपुर-विशाखापट्टनम-जगदलपुर नेटवर्क

इन कंपनियों को मिला लाइसेंस
बस्तर जगदलपुर हवाई अड्डे से अब रायपुर, हैदराबाद, विशाखापट्टनम, भुवनेश्वर, झारसुगुड़ा के लिए सीधी उड़ानें शुरू होंगी. हैदराबाद-जगदलपुर-रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद नेटवर्क में कमर्शियल उड़ानों के लिए मैसर्स एयरलाइंस एलायड सर्विसेज लिमिटेड को लाइसेंस दिया गया है. वहीं झारसुगुड़ा-भुवनेश्वर-जगदलपुर-विशाखापट्टनम-जगदलपुर नेटवर्क की कमर्शियल उड़ानों के लिए मैसर्स टर्बो एविएशन प्राइवेट लिमिटेड को लाइसेंस जारी किया गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details