छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में बढ़ रहे कोरोना मरीज, कई इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित

बस्तर जिले में कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है. ऐसे में प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. प्रशासन ने कुछ इलाकों को कंटेनमेंट जोन बना दिया है.

Containment Zone in Jagdalpur
बस्तर में कोरोना के मामले

By

Published : Nov 23, 2020, 10:02 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर में जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी के दूसरे चरण से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शहर के कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए उस इलाके में रहने वाले लोगो की कोरोना जांच की जा रही है. जांच के दौरान कई लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव भी आई है. जिससे प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है.

लोगों की हो रही कोरोना जांच

दरअसल, सोमवार को शहर के पुलिस लाइन, बलदेव स्टेट, औरना कैंप, आड़ावाल, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन बनाते हुए वहां के लोगों की कोरोना जांच की जा रही है.

हर क्षेत्र में लिए जाएंगे सैंपल

शहर के ऐसे इलाके जहां कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से लोगों की जांच की जा रही है. सोमवार को करीब 279 लोगों के सैंपल लिए गए. जिनमें 50 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस दौरान यह पूरा इलाका कंटेनमेंट जोन बनाया गया. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में अलग-अलग इलाकों में इसी तरह से कंटेनमेंट जोन बनाकर सैंपल लिए जाएंगे.

पढ़ें:बलरामपुर: बाजार में बेकाबू हुई भीड़, ना मास्क का उपयोग, ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल

8 हजार पार हुआ संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

पिछले 24 घंटों में 279 से ज्यादा सैंपल लिए गए हैं. जिनमें 50 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8 हजार के पार पहुंच चुकी है. इनमें से 7 हजार 466 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं अन्य का इलाज जारी है.

  • छत्तीसगढ़ में डेथ रेट 1.22% है.
  • छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट 89.20% है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना के जिलेवार आंकड़े-

जिलानए केसमौतकुल केस
रायपुर 323 0 44893
बिलासपुर 98 2 13867
दुर्ग 91 1 18158
राजनांदगांव 277 0 14528
बालोद 48 1 6334
बेमेतरा 33 0 3403
कबीरधाम 46 1 4637
धमतरी 60 0 5732
बलौदाबाजार 69 0 6506
महासमुंद 41 0 5445
गरियाबंद 24 0 3221
रायगढ़ 184 1 17116
कोरबा 127 1 12048
जांजगीर-चांपा 61 2 14697
मुंगेली 16 1 3371
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही 6 1 734
सरगुजा 75 0 5390
कोरिया 9 1 3515
सूरजपुर 17 0 3937
बलरामपुर 42 0 2518
जशपुर 10 1 2411
बस्तर 08 0 7016
कोंडागांव 24 0 4064
दंतेवाड़ा 19 0 5308
सुकमा 3 0 3547
कांकेर 20 0 5104
नारायणपुर 0 0 1851
बीजापुर 13 0 3730
अन्य 4 355
टोटल 1748 13 223436
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details