बस्तर में बढ़ रहे कोरोना मरीज, कई इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित
बस्तर जिले में कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है. ऐसे में प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. प्रशासन ने कुछ इलाकों को कंटेनमेंट जोन बना दिया है.
बस्तर में कोरोना के मामले
By
Published : Nov 23, 2020, 10:02 PM IST
|
Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
जगदलपुर: बस्तर में जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी के दूसरे चरण से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शहर के कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए उस इलाके में रहने वाले लोगो की कोरोना जांच की जा रही है. जांच के दौरान कई लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव भी आई है. जिससे प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है.
लोगों की हो रही कोरोना जांच
दरअसल, सोमवार को शहर के पुलिस लाइन, बलदेव स्टेट, औरना कैंप, आड़ावाल, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन बनाते हुए वहां के लोगों की कोरोना जांच की जा रही है.
हर क्षेत्र में लिए जाएंगे सैंपल
शहर के ऐसे इलाके जहां कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से लोगों की जांच की जा रही है. सोमवार को करीब 279 लोगों के सैंपल लिए गए. जिनमें 50 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस दौरान यह पूरा इलाका कंटेनमेंट जोन बनाया गया. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में अलग-अलग इलाकों में इसी तरह से कंटेनमेंट जोन बनाकर सैंपल लिए जाएंगे.
पिछले 24 घंटों में 279 से ज्यादा सैंपल लिए गए हैं. जिनमें 50 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8 हजार के पार पहुंच चुकी है. इनमें से 7 हजार 466 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं अन्य का इलाज जारी है.