बस्तर:जिले के ऐतिहासिक सरोवरदलपत सागर के सौंदर्यीकरण (Beautification work of Dalpat Sagar) के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. जिसके तहत वीड हार्वेस्टर मशीन के जरिए सरोवर में फैली जलकुंभी को हटाया जा रहा है, साथ ही इसे अब पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. जिसके निर्माण कार्य के लिए दलपत सागर प्रबंधन समिति (Dalpat Sagar management committee) का गठन किया गया है.
दलपत सागर की देखरेख के लिए प्रबंधन समिति का हुआ गठन बिना नौकरी वालों को छत्तीसगढ़ सरकार जल्द दे सकती है ये राहत, इस जिले में सबसे ज्यादा बेरोजगार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (chief minister Bhupesh Baghel visits Bastar) कुछ माह पहले बस्तर दौरे पर आए थे. जहां उन्होंने दलपत सागर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी. इस राशि के मिलने के बाद निगम और जिला प्रशासन इसक कायाकल्प बदलने में जुट गया है. सौंदर्यीकरण के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से काम करवाने के लिए सागर प्रबंधन समिति (ocean management committee) बनाई गई है.
जल्द पूरा होगा दलपत सागर का सौंदर्यीकरण कार्य
सरोवर के प्रबंधन कार्य के लिए गठित इस समिति में शहर के प्रबुद्ध जनों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों Local public representatives and administrative officials) को शामिल किया गया है. इसमें कार्यकारिणी समिति सलाहकार समिति भी शामिल है. इस प्रबंधन समिति के देखरेख में ही दलपत सागर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. बस्तर कलेक्टर (Bastar Collector) ने बताया कि आने वाले कुछ महीनों में दलपत सागर का सौंदर्यीकरण (Beautification work of Dalpat Sagar) कार्य पूरा कर लिया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (bhupesh baghel) ने दलपत सागर के परिसर में आजीविका के लिए चौपाटी तैयार करने की घोषणा की थी, जिसका कार्य भी अंतिम चरण में है. इस परिसर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिले. इसके लिए निगम ने गुमटियां तैयार की हैं. जल्द इनका आवंटन कार्य किया जाएगा.
रायपुर में सादगी से मनाई गई मां धूमावती जंयती, मां को समोसा और मठरी का लगाया भोग
सरोवर में बन रहा लेक व्यू, गार्डन और नाइट चौपाटी
कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि दलपत सागर बस्तर का ऐतिहासिक धरोहर है. यह छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा तालाब (biggest pond of chhattisgarh) है. इसे मूल रूप में लाने के लिए लगातार जिला प्रशासन और निगम प्रशासन का प्रयास जारी है. कलेक्टर ने बताया कि दलपत सागर में लेक व्यू और फुटपाथ के साथ-साथ बच्चों के खेलने के लिए गार्डन भी तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा नाइट चौपाटी भी बनाई जा रही है.
दलपत सागर में अब बस्तरवासियों के साथ-साथ बाहर से आने वाले पर्यटक नौकायान का लुत्फ उठा सकेंगे. कलेक्टर का कहना है कि सरोवर के निर्माण कार्य में किसी तरह का कोई गुणवत्ता विहीन कार्य न हो इसलिए 'दलपत सागर प्रबंधन समिति' गठित की गई. इस समिति के निगरानी में यहां सभी विकास कार्य किए जा रहे हैं.