जगदलपुर:बस्तर जिले के भानपुरी इलाके में जादू टोने के शक में एक युवक की हत्या कर दी गई. मामला भानपुरी थाना क्षेत्र के चारगांव का है. भानपुरी पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि जादू टोने को लेकर कई दिनों से परिवार में विवाद चल रहा था. रविवार को विवाद इतना बढ़ गया कि सभी ने मिलकर जादू टोने के शक में एक युवक को लात घूसे से मार-मार कर उसकी हत्या कर दी. मृतक का नाम मंचित बताया जा रहा है.