छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर परिवहन संघ के चुनाव में एकता पैनल के मलकीत सिंह बने अध्यक्ष

बस्तर परिवहन संघ में हुए चुनाव में सभी 7 पदों में भारी मतों से एकता पैनल के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. संघ के अध्यक्ष पद पर मलकीत सिंह कोना ने पूर्व अध्यक्ष रहे शक्ति सिंह चौहान को 230 मतों के अंतर से मात देते हुए जीत दर्ज कर ली है.

malkit singh kona of ekta panel becomes president of bastar transport union
बस्तर परिवहन संघ का चुनाव

By

Published : Feb 26, 2021, 6:22 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर परिवहन संघ में हुए चुनाव में एकता पैनल ने बाजी मार ली है. परिवहन संघ के सभी 7 पदों में भारी मतों से एकता पैनल के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. देर रात आए चुनाव परिणाम में एकता पैनल के सभी प्रत्याशियों ने भारी मतों जीत दर्ज करते हुए जमकर आतिशबाजी की. संघ के अध्यक्ष पद पर मलकीत सिंह कोना ने पूर्व अध्यक्ष रहे शक्ति सिंह चौहान को 230 मतों के अंतर से मात देते हुए जीत दर्ज कर ली है.

बस्तर परिवहन संघ का चुनाव

बस्तर परिवहन संघ का चुनाव एकता पैनल और विकास पैनल के बीच था. जिसमें एकता पैनल ने एक तरफा जीत हासिल की. एकता पैनल के सभी प्रत्याशी विकास पैनल के प्रत्याशियों पर भारी पड़े. वहीं बस्तर परिवहन संघ आम चुनाव 2021 में कई बार के अध्यक्ष रहे मलकीत सिंह गैदु के साथ के बाद भी शक्ति सिंह चौहान की नैया पार नहीं लगी.

मलकीत सिंह को मिले 705 वोट

अध्यक्ष पद के चुनाव में शक्ति सिंह चौहान को 471 मत मिले और मलकीत सिंह कोना को 705 मत मिले. वहीं सचिव पद पर राजेश झा को 765 मत मिले और राजीव शर्मा को 414 मत मिले. इसके अलावा एकता पैनल के प्रदीप पाठक, महेंद्र सिंह नयन , जितेन्द्र यादव, सत्यनारायण यादव और अमरजीत सिंह ने भी भारी मतों से जीत दर्ज की.

GST के नए नियमों के खिलाफ बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बुलाया बंद

माई दंतेश्वरी के दरबार पहुंचे प्रत्याशी

चुनाव में जीत के बाद सभी विजय प्रत्याशियों ने देर रात जमकर जश्न मनाया. शुक्रवार सुबह सभी मां दंतेश्वरी के दर्शन करने पहुंचे. नवनिर्वाचित अध्यक्ष मलकीत सिंह कोना ने बताया कि बस्तर परिवहन संघ में पिछले कई सालों से मोनोपॉली चल रही थी. संघ के सदस्यों को डर और भय का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन इस बार हुए चुनाव में सभी सदस्यों ने डर और भय को मात देते हुए एक तरफा वोटों के अंतर से उन्हें जिताया है.

राज्य सरकार से माल भाड़ा कम करने की मांग

अध्यक्ष ने कहा कि वे अपने संघ के समस्त सदस्यों के हित में काम करेंगे. माल भाड़े से लेकर संघ के सभी कामकाज सदस्यों की रायशुमारी से ही पूरा करेंगे. उन्होंने इस दौरान राज्य सरकार से मांग की है कि लौह अयस्क के माल भाड़े में आए दिन परिवर्तन और वृद्धि किया जाता है, ऐसे में संघ के सदस्यों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. इसलिए उन्होंने मांग की है कि लौह अयस्क के परिवहन की दर निश्चित किया जाए, जिससे संघ को काफी सहूलियत मिलेगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details