छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

माहरा समाज ने मनाया 8वां स्थापना दिवस, जगतु माहरा प्रवेश द्वारा का किया भूमिपूजन

जगदलपुर में माहरा समाज ने 13 मार्च को स्थापना दिवस के रूप में मनाया. जगदलपुर शहर के कुम्हड़ा कोट में पूरे जिले से पहुंचे माहरा समाज के लोगों ने स्थापना दिवस मनाया और शहर में विशाल रैली निकाली.

Mahra Samaj celebrated 8th Foundation Day in jagdalpur
माहरा समाज ने मनाया 8 वां स्थापना दिवस

By

Published : Mar 13, 2020, 10:29 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर:बस्तर संभाग के माहरा समाज ने 13 मार्च को स्थापना दिवस के रूप में मनाया. इस साल समाज ने अपना 8वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. इस दिन बड़ी संख्या में माहरा समाज के लोग एक जगह इकट्ठा होकर अपने पूर्वजों को याद कर स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाते हैं. जगदलपुर शहर के कुम्हड़ा कोट में पूरे जिले से पहुंचे माहरा समाज के लोगों ने स्थापना दिवस मनाया और शहर में विशाल रैली निकाली. इसके साथ ही कुम्हड़ा कोट चौक पर माहरा के नाम से प्रवेश द्वार का भूमि पूजन किया.

माहरा समाज ने मनाया 8 वां स्थापना दिवस

माहरा समाज के पूर्व अध्यक्ष एसआर बघेल ने बताया कि समाज आदिकाल से ही बस्तर में निवासरत है. इस समाज के प्रमुख जगतु माहरा ने जगदलपुर शहर को बसाया था और बस्तर को आजादी दिलाने के लिए भूमकाल जैसे बड़े आंदोलन में अपना बलिदान दिया था. साथ ही समाज के अन्य आयतु माहरा जैसे वीरों ने भी अंग्रेजों से लोहा लेकर बस्तर को आजाद कराया था.

माहरा समाज ने मनाया 8वां स्थापना दिवस

यहीं वजह है कि आज उनके वंशज माहरा समाज के परंपरा और संस्कृति को बचाए रखने के लिए हर साल स्थापना दिवस मनाते हैं. पूर्व अध्यक्ष का कहना है कि समाज के लोगों ने हमेशा से ही मांग की है कि, जगदलपुर शहर के मुख्य चौक कुम्हडाकोट में जगतु माहरा के नाम से भव्य प्रवेश का निर्माण किया जाए, लेकिन उन्हें हमेशा ही सरकार का आश्वासन मिला है. आज समाज के लोगों ने प्रवेश द्वार का भूमि पूजन कर इस कांग्रेस सरकार से मांग कर रही है कि जगतु माहरा के नाम से कुम्हडाकोट चौक पर भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण कराने में उनका सहयोग करे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details