छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर के मारडूम थाने में प्रेमी जोड़े की शादी, पुलिसवाले बने बाराती - Love couple marriage in police station

यूं तो पुलिस वाले अपराधी को पकड़ने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन बस्तर पुलिस ने दो प्रेमी जोड़े का जीवन बनाने का काम किया है. मारडूम पुलिस ने यहां एक प्रेमी जोड़े की थाने में शादी कराई है.

Love couple marriage in police station
थाने में शादी

By

Published : Aug 24, 2021, 9:44 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर जिले की मारडूम पुलिस ने आज एक प्रेमी जोड़े की शादी में बाराती और घराती बन अपना फर्ज निभाया. पुलिस के इस कार्य की हर ओर तारीफ हो रही है. पुलिसवालों ने थाना परिसर में प्रेमी जोड़े की शादी करवाई. इस तरह उन्होंने बेहतर पुलिसिंग का फर्ज निभाया.

दरअसल गांव के ही युवक-युवती एक दूसरे को पिछले 2 सालों से पसंद करते थे और प्रेम विवाह करना चाहते थे. लेकिन परिवार के विरोध के चलते दोनों आज थाना पहुंचे और पुलिस ने देखा कि दोनों ही युवक-युवती बालिक हैं. ऐसे में पुलिस ने परिवार वालों को मना कर थाना परिसर में ही युवक-युवती की शादी कराई और इस शादी के गवाह बने.

थाने में शादी

परिवार वाले थे शादी के खिलाफ

मारडूम थाना प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक युवक जहरूराम कश्यप नाकटोका गांव में एक आश्रम में पदस्थ है. वह गांव में ही रहने वाली युवती शनी मंडावी से बीते 2 साल से प्यार करता है. लेकिन परिवारवाले इस शादी के खिलाफ थे. जिसकी वजह से यह प्रेमी जोड़ा शादी नहीं कर पा रहा था. जिसके बाद प्रेमी युगल शादी की चाहत में घर से भाग थाने पहुंच गए. पुलिसकर्मियों ने जब युवक युवती से पूछताछ की तब पता चला कि युवक 30 साल युवती 20 साल की है. दोनों के बालिग होने की जानकारी लगते ही पुलिस ने युवक-युवती के परिजनों को थाने में बुलाकर समझाइश दी. जिसके बाद दोनों पक्षों की रजामंदी होने पर थाने परिसर में मौजूद मंदिर में ही प्रेमी युगलों की शादी कराई गई.

कोरबा: घर से भागे प्रेमी जोड़े ने थाने में रचाई शादी

पुलिसवालों की हो रही तारीफ

मारडूम पुलिस प्रेमी जोड़े के प्रेम विवाह का गवाह बनी. पुलिस वाले ही बाराती बने और घराती भी. परिजनों के सामने ही प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे को जयमाला पहनाया. प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरी और फिर सभी से आर्शीवाद लेकर थाने से ही विदा हो गए. गौरतलब है कि बस्तर जिले में इससे पहले भी बकावंड पुलिस और नगरनार थाना पुलिस ने भी बालिग होने पर प्रेमी जोड़े की थाना परिसर में ही शादी कराई गई. वहीं इस तरह का जिले में यह तीसरा मामला है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details