छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, एसपी ने सख्ती के दिए निर्देश - कोरोना

जगदलपुर में जारी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर अब 31 मई तक कर दी गई है. इस दौरान कुछ शर्तों पर दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने पर एसपी दीपक झा ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं.

SP gave strict instructions
एसपी ने दिए सख्ती के निर्देश

By

Published : May 24, 2021, 9:37 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुरः जिले में कोरोना संक्रमण के बीच जारी लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ाई गई है. जिला प्रशासन ने व्यापारी वर्ग को लॉकडाउन के दौरान कुछ रियायते भी दी है. जिसके तहत सोमवार से शहर के सभी सराफा दुकान, कपड़ा दुकान, जूते चप्पल की दुकान और फैंसी स्टोर्स भी खोलने की इजाजत दी है. हालांकि इन सभी व्यापारियों को अपनी दुकानें सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खोलने की इजाजत दी गई है. इस दौरान शहर के मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं बस्तर एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को 31 मई तक लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

एसपी ने दिए सख्ती के निर्देश

31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

जिले में बीते 15 अप्रैल से टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. अब लॉकडाउन की अवधि भी 31 मई तक बढ़ा दी गई है. इस दौरान विशेष छूट के साथ अब कुछ दुकानों की खोलने की इजाजत दी गई है. वहीं रियायत मिलते ही पहले दिन शहर में काफी भीड़-भाड़ देखा गया. लोग कोरोना संक्रमण से बेपरवाह होकर सामानों की खरीदारी करते दिखाई दिए. इससे शहर में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है.

धमतरी में 31 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई

गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई

जगदलपुर में जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए एसपी दीपक झा ने पुलिस के सभी आला अधिकारियों और थाना प्रभारियों की बैठक की. इस दौरान एसपी ने सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने के निर्देश भी दिए. एसपी ने कहा कि दोपहर 2 बजे के बाद बेवजह घर से बाहर घूमने वाले लोगों पर सीधे एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जेल भी भेजने के निर्देश दिए हैं. एसपी दीपक झा ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. ऐसे में रियायत मिलने के साथ ही लोग लापरवाही बरतना शुरू कर देते हैं तो कोरोना का खतरा और बढ़ जाएगा.

एसपी ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

एसपी दीपक झा ने कहा कि सप्ताह के शनिवार और रविवार को जिले में टोटल लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी संस्थान और लोगों का घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. इस बीच बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई करने के साथ ही एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. एसपी ने बस्तरवासियों से अपील की है कि वे लॉकडाउन के दौरान घरों से बेवजह बाहर ना निकले. उन्होंने लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए बस्तर पुलिस का सहयोग करने की अपील भी की.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details