जगदलपुर:नगरनार में निर्माणाधीन NMDC स्टील प्लांट के निजीकरण को लेकर अब बस्तरवासियों का गुस्सा फूट पड़ा है. आदिवासी और इंटक के प्रतिनिधि देश की राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं. बस्तर पहुंचे इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा ने जगदलपुर के कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत की है. एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण के खिलाफ जनबल के साथ विरोध करने की बात कही है. किसी भी कीमत पर इस प्लांट का निजीकरण नहीं होने देना का दावा किया है.
NMDC स्टील प्लांट के निजीकरण के खिलाफ दिल्ली में करेंगे उग्र आंदोलन पढ़ें: जगदलपुर: जमीन में बंदोबस्त त्रुटि को लेकर लामबंद हुए किसान, प्राधिकरण अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा ने बताया कि वह अपने दो दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे हुए हैं. उन्होंने स्टील प्लांट के निजीकरण को लेकर नगरनार के ग्रामीणों से बातचीत की. वहां के यूनियन से भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि बस्तर वासियों की मांग के बावजूद नगरनार स्टील प्लांट को केंद्र सरकार ने निजीकरण करने की ओर धकेल दिया है.
पढ़ें: SPECIAL: NMDC के निजीकरण को लेकर ऐसा क्या मुद्दा है कि ग्रामीण से लेकर सीएम तक खिलाफ हैं ?
बेरोजगारों और स्थानीय लोगों के साथ हुआ धोखा
बस्तरवासी और नगरनार के बेरोजगारों के साथ धोखा हुआ है, लेकिन अब केंद्र सरकार और एनएमडीसी के अधिकारी सतर्क हो जाएं. क्योंकि किसी भी कीमत में अब बस्तरवासी चुप नही रहेंगे. चाहे इसके लिए जो भी करना पड़े.
कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ दिल्ली में किया जाएगा महाप्रदर्शन
उन्होंने कहा कि बस्तर के जनप्रतिनिधियों और जनता के साथ विचार विमर्श कर जल्द ही इस निजीकरण के विरोध में दिल्ली कूच किया जाएगा. अब ये लड़ाई बस्तर की ही नहीं है. आगामी दिनों में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ दिल्ली में महा प्रदर्शन किया जाएगा. किसी भी कीमत पर नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट का निजीकरण होने नहीं दिया जाएगा.
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
ललित मिश्रा ने कहा कि अगर इसका निजीकरण किया भी जाता है, तो इस प्लांट को शुरू होने ही नहीं करने दिया जाएगा. इसके लिए चाहे कुछ भी करना पड़े. इंटक कांग्रेस यहां के स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेगा. आदिवासियों के लिए इंटक लड़ेगा.