जगदलपुर:जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि " 29 जुलाई 2020 को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा का चांदली निवासी संजय गुप्ता बिना नम्बर की कार में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर जगदलपुर की तरफ आ रहा है. सूचना मिलते ही तत्कालीन बोधघाट टीआई राजेश मरई के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को एनएमडीसी चौक के लिए रवाना किया. पुलिस की टीम ने एनएमडीसी चौक में पहुंचने के बाद नाकेबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू की.
पुलिस अधिकारी को जान से मारने की कोशिश: पुलिस ने ओडिशा की तरफ से आ रही एक कार को चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की. चालक ने पहले तो कार की रफ्तार को कम कर दिया. पुलिस अधिकारी जैसे ही कार की तरफ बढ़े तभी अचानक चालक ने कार की रफ्तार बढ़ाते हुए यू टर्न ले लिया. इस दौरान चालक ने कार से एएसआई रामविलास नेगी को दबाने और जान से मारने की कोशिश भी की.