जगदलपुर : बस्तर पुलिस के द्वारा जिले में लगातार सट्टा, जुआ, अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार की रात पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने के दो अलग अलग मामलों में 5 तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन तस्करों के पास से लाखों रुपये के अंग्रेजी शराब भी जब्त की है. (Liquor smuggler caught by Jagdalpur police)
कैसे हुई पहले मामले में कार्रवाई :पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक एक सफेद रंग की एक्सयूवी में संदिग्ध सामान लेकर ग्राम कुम्हली की तरफ जा रहे हैं. सूचना मिलते ही भानपुरी पुलिस थाना टीआई किशोर (Bhanpuri Police Station) केवट के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को तुरंत ही ग्राम कुम्हली के लिए रवाना हुई. इसके बाद पुलिस की टीम ने कुम्हली में नाकेबंदी करके संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली. तलाशी में पुलिस ने कार से अंग्रेजी शराब 30 पेटी बरामद की. जिनकी अनुमानित कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है. इसके बाद पुलिस ने कार में सवार विष्णु सिंह और दिलीप कटरे को पकड़ा. कड़ी पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मध्यप्रदेश से अंग्रेजी शराब लाकर तस्करी करने की बात कबूली.