जगदलपुर : बस्तर में सौतेली मां की हत्या करने वाली आरोपी बेटी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा दी है.कारावास के साथ कोर्ट ने अर्थदंड की भी सजा दी है. लोक अभियोजन अखिलेश्वर दास ने बताया कि बस्तर जिले के बुरगुम थाना क्षेत्र के मुतनपाल के मांझीपारा मां की हत्या बेटी ने की थी.जिस पर कोर्ट का फैसला आ चुका है.
कब हुई थी वारदात ?:22 मई 2022 को सुबह 8 बजे घर मे मृतिका और उसकी 2 बेटी सरिता और लाखे झाड़ू लगा रहे थे. इसी बीच आरोपी बेटी मौके पर पहुंची.इस दौरान आरोपी ने अपनी सौतेली बहन को अपने पति को कॉल करने के लिए कहा.जिस पर सौतेली मां ने आरोपी बेटी से कहा कि मेरा दामाद क्या तुम्हे मोटरसाइकिल पर लाने और ले जाने का काम करता रहेगा.ये सुनकर आरोपी बेटी गुस्से से आग बबूला हो गई.