जगदलपुर :बस्तर में 1 दिसंबर से प्रस्तावित उड़ान योजना एक बार फिर DGCA से अंतिम रूप से लाइसेंस नहीं मिल पाने के कारण अटक गई है. हालांकि एयर एलाइंस ने यहां से रायपुर और हैदराबाद उड़ान सेवा के लिए सभी जरूरी तैयारी कर ली हैं. एयरपोर्ट में स्टेशन मैनेजर समेत अन्य स्टाफ की नियुक्ति भी कर दी गई है. वहीं बुकिंग काउंटर भी खोलने की तैयारी हो चुकी है, लेकिन लाइसेंस नहीं मिल पाने की वजह से एक बार फिर उड़ान योजना अटक गई है. फिलहाल एटीआर 72 के उड़ान भरने में कितना वक्त लगेगा ये निश्चित नहीं है.
बस्तर कलेक्टर ने बताया कि, 'एयरपोर्ट में DGCA और एयर एलाइंस के सभी मापदंडों को पूरा कर लिया गया है. एयरपोर्ट के रनवे में जो खामियां थीं, उसे भी ठीक कर लिया गया है. साथ ही एयर एलाइंस की 4 सदस्यीय टीम के निरीक्षण करने के बाद एयरपोर्ट में एक स्टेशन मैनेजर और स्टाफ की नियुक्ति करने के साथ ही टिकट काउंटर के लिए एयर एलाइंस का बोर्ड भी लगा दिया गया है.