Landslide In Bastar: बस्तर में किरंदुल विशाखापट्टनम रेल रूट पर लैंडस्लाइड, रेल ट्रैक पर गिरी चट्टानें, बड़ा रेल हादसा टला ! - लैंडस्लाइड
Landslide In Bastar बस्तर में भारी बारिश से कहर बरपा है. लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से किरंदुल विशाखापट्टनम रेलवे ट्रैक पर कई चट्टानें गिर गई है. जिससे बस्तर को विखाखापट्टनम से जोड़ने वाला रेल रूट प्रभावित है. बस्तर और विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली कई यात्री और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेल ट्रैक से मलबा हटाने के काम में रेलवे अफसर और कर्मचारियों की टीम जुटी हुई है
किरंदुल विशाखापट्टनम रेल रूट पर लैंडस्लाइड
By
Published : Jul 11, 2023, 4:39 PM IST
|
Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में भारी बारिश का असर रेल सेवा पर पड़ा है. छत्तीसगढ़ को विशाखापट्टनम और ओडिशा से जोड़ने वाला रेल रुट बारिश की वजह से बाधित हुआ है. यहां किरंदुल विशाखापट्टनम रेलवे ट्रैक पर चट्टान गिर गया है. जिससे यह रेल रूट ब्लॉक है. समय रहते रेलवे विभाग को इस घटना का पता चला. जिसकी वजह से सभी ट्रेनों को रोक दिया गया. इस तरह एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया है. किरंदुल विशाखापट्टनम रेलवे ट्रैक पर चट्टान का मलबा अभी भी गिरा है. इसे हटाने का काम किया जा रहा है. जिसकी वजह से 12 जुलाई बुधवार तक इस रेल रूट को बंद कर दिया गया है.
किरंदुल विशाखापट्टनम रेल रूट पर कहां गिरी चट्टानें: भारी बारिश की वजह से किरंदुल विशाखापट्टनम रेल रूट के अरकू इलाके में चट्टानें गिरी है. रेलवे विभाग के मुताबिक अरकू रेलवे स्टेशन के पास चिमड़ीपल्ली और बोर्रागुहालु इलाके में लैंडस्लाइड हुआ है. यह घटना सोमवार रात की बताई जा रही है. जैसे ही रेलवे के आला अफसरों को लैंडस्लाइड की जानकारी मिली. वह मौके पर पहुंचे और चट्टानों को रेल लाइन से हटाने का काम शुरू किया गया. बारिश की वजह से राहत कार्य में परेशानी आ रही है.
किरंदुल विशाखापट्टनम रेल रूट को क्लीयर करने में अभी लगेगा समय: रेलवे विभाग के मुताबिक किरंदुल और विशाखापट्टनम रेल रूट पर हुए लैंडस्लाइड को हटाने में अभी वक्त लगेगा. क्योंकि रेलवे रूट पर कई जगह पर चट्टानें गिरी हुई है. जिसे हटाने में 24 घंटे का समय लगेगा. रात से ही अरकू और बोर्रागुहालु के बीच मार्ग को बहाल करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन अभी यह क्लीयर नहीं हो पाया है. जगदलपुर विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस को डायवर्ट किया गया है. इसके साथ दूसरी ट्रेनों को भी डायवर्ट किया गया है. जो कोरापुट, दामाजोड़ी, रायगड़ा और विजयानगरम होते हुए विशाखापट्टनम की ओर जाएगी.
रेलवे और एनएमडीसी को करोड़ों के नुकसान का अनुमान: किरंदुल विशाखापट्टनम रेल ट्रैक पर लैंड स्लाइडिंग की घटना से रेलवे और नेशनल मिनरल्स डेवलमेंट कॉरपोरेशन को करोड़ों के नुकसान की संभावना है. इस रूट पर रोजाना 15 से ज्यादा गुड्स ट्रेनें चलती है. जिसमें अधिकांश मालगाड़ियों में लौह अयस्क ढोया जाता है. इससे रेलवे को गाढ़ी कमाई होती है. लेकिन अभी बीते 10 घंटे से रेल रूट बाधित है. मालगाड़ियां नहीं चल रही है. जिससे रेलवे और एनएमडीसी दोनों की कमाई पर असर पड़ेगा.